मीठे की तलब कंट्रोल करने के लिए बेस्ट हैं ये आसान से तरीके, जरूर करें ट्राई

easy and effective ways to control sugar craving

01 / 05
Share

मीठे की तलब

मीठा स्वाद में जितना अच्छा होता है, सेहत पर उतना ही भारी भी पड़ सकता है। ज्यादा मीठे का सेवन करने से डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, मोटापे जैसी समस्या पैदा हो सकती है। अब अगर आपको भी मीठे की तलब होती है, तो उसे समय रहते कंट्रोल में रखना जरूरी है।

02 / 05
Share

हेल्दी खाएं

जब कभी भी आपको मीठे की तलब हो, तब कुछ हेल्दी और पोषण से भरपूर खाना खा लें। इससे आपका पेट भरा हुआ रहेगा, जिससे आपको मीठे की तलब कम महसुस होगी।

03 / 05
Share

गर्म पानी से नहा लें

रिपोर्ट्स हैं कि, गर्म पानी से नहाने पर आपकी मीठे की क्रेविंग दूर हो सकती है। 5-10 मिनट का शावर आपकी शुगर की तलब की छुट्टी कर सकता है।

04 / 05
Share

पैदल चल लें

मीठा खाने का मन कर रहा है, तो ऐसे में पैदल चल लें या फिर आप दौड़ भी सकते हैं। इस तरह की फिजिकल एक्टिविटी करते रहने से आपके शरीर में एन्डॉरफिन्स रिलीज होते हैं, जिससे शुगर क्रेविंग कम होती है। आप बर्पीज, पुश अप्स, स्कैव्ट्स भी कर सकते हैं।

05 / 05
Share

पानी पी लें

मीठे की तलब उठने पर पानी पीना बहुत असरदार हो सकता है।क्योंकि डिहाइड्रेशन के कारण भी कई बार क्रेविंग होती है। इसके अतिरिक्त आप कोई फल खा सकते हैं, या अच्छी नींद ले सकते हैं।