घर से उड़न-छू हो जाएंगे सारे मच्छर, बस किचन में रखी इन 5 चीजों का करें इस्तेमाल

बरसात आते ही मच्छर घर में अपना डेरा जमा लेते हैं। ये सिर्फ काटते ही नहीं बल्कि बीमारी भी फैलाते हैं। ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए आप ये घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं।

01 / 06
Share

मच्छरों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

बारिश के मौसम में मच्छरों का आतंक काफी बढ़ जाता है। इसके काटने से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए लोग मॉस्क्यूटो कॉयल और अगरबत्ती चलाने हैं, लेकिन इनमें कोमिकल होते हैं जिसकी वजह से ये सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप मच्छरों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

02 / 06
Share

नींबू और लौंग

इसके लिए एक नींबू को काट लें। अब लौंग को कटे हुए नींबू पर इस तरह अंदर घुसाएं कि उसकी गंध बाहर तक आए। इस नींबू को घर के कोनों में रख दें। लौंग की तीखी गंध से सारे मच्छर भाग जाएंगे।

03 / 06
Share

कॉफी

कॉफी की मदद से भी आप मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए जहां पर पानी जमा हुआ है और आपको लगता है कि वहां मच्छर पनप सकते हैं तो उस पानी में कॉफी पाउडर डालें। इससे सारे मच्छर छूमंतर हो जाएंगे।

04 / 06
Share

लहसुन का पानी स्प्रे करें

लहसुन से मच्छरों को आसानी से भगाया जा सकता है। इसके लिए लहसुन की कुछ कलियों को कुचकर पानी में उबाल लें। फिर इस पानी को स्प्रे बोतल में डालकर घर में छिड़काव करें।

05 / 06
Share

एप्पल विनेगर

एप्पल विनेगर के इस्तेमाल से भी मच्छरों से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए स्प्रे बोतल में पानी के साथ बराबर मात्रा में एप्पल विनेगर मिलाएं और इसे घर के कोनों में छिड़कें। जल्द मच्छरों से छुटकारा मिलेगा।

06 / 06
Share

संतरे का छिलका

इसके लिए संतरे के छिलके को अच्छी तरह सुखा लें। फिर इस छिलके को जलाएं। इससे भी मच्छर भाग खड़े होंगे।