किचन सिंक में जम गई है गंदगी की मोटी परत, बिना मेहनत इस तरह करें साफ, मिनटों में आएगी नई सी चमक
किचन के सिंक में कचड़ा जमने की वजह से वह जाम हो जाता है। ऐसे में इसकी सफाई करना कोई आसान काम नहीं होता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से सिंक की सफाई कर सकते हैं।
किचन सिंक की सफाई
किचन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल सिंक का होता है। इसका इस्तेमाल गंदे बर्तन धोने से लेकर सब्जियां धोने तक में खूब किया जाता है। कई बार इस्तेमाल होने की वजह से सिंक गंदा हो जाता है। जिसके ये देखने में भी गंदा लगात है और इसमें बर्तन धोने का भी मन नहीं करता है।ऐसे में कुछ टिप्स को फॉलो कर आप किचन सिंक की मिनटों में सफाई कर सकते हैं। और पढ़ें
बेकिंग सोडा
किचन के गंदे सिंक की सफाई करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सिंक से सारे बर्तनों को निकाल लें। फिर सिंक में बेकिंग सोडा छिड़क दें और 10 मिनट के लिए इसे छोड़ दें। बाद में सिंक को पानी से धो लें।
ईनो
ईनो से भी किचन सिंक साफ किया जा सकता है। इसके लिए एक पैकेट ईनो को पानी में घोल लें और फिर इस घोल को सिंक में डालें। आधे घंटे बाद इसमें सफेद सिरका भी डालें। अब सिंक को धो लें।
विनेगर
विनेगर की मदद से भी सिंक की सफाई की जा सकती है। इसके लिए सिंक में पहले बेकिंग सोडा छिड़क दें और फिर विनेगर डालें। इससे किचन सिंक मिनटों में साफ हो जाएगा। वहीं ब्लॉकेज रिमूव करने के लिए एक पैन में पानी गर्म कर लें और फिर उसे फोर्स में ड्रेनेज एरिया में डालें।
नींबू
किचन सिंक की सफाई करने के लिए आप नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू में ब्लीचिंग एजेंट पाए जाते हैं जो गंदगी को साफ करने में सहायक माना जाता है। इसके लिए नींबू को काटकर उसपर नमक लगा दें और किचन सिंक को रगड़कर साफ करें। किचन सिंक नए जैसा चमकने लगेगा।
गर्म पानी
सिंक की सफाई करने के लिए आप गर्म पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited