किचन सिंक में जम गई है गंदगी की मोटी परत, बिना मेहनत इस तरह करें साफ, मिनटों में आएगी नई सी चमक

किचन के सिंक में कचड़ा जमने की वजह से वह जाम हो जाता है। ऐसे में इसकी सफाई करना कोई आसान काम नहीं होता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से सिंक की सफाई कर सकते हैं।

01 / 06
Share

किचन सिंक की सफाई

किचन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल सिंक का होता है। इसका इस्तेमाल गंदे बर्तन धोने से लेकर सब्जियां धोने तक में खूब किया जाता है। कई बार इस्तेमाल होने की वजह से सिंक गंदा हो जाता है। जिसके ये देखने में भी गंदा लगात है और इसमें बर्तन धोने का भी मन नहीं करता है।ऐसे में कुछ टिप्स को फॉलो कर आप किचन सिंक की मिनटों में सफाई कर सकते हैं।

02 / 06
Share

बेकिंग सोडा

किचन के गंदे सिंक की सफाई करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सिंक से सारे बर्तनों को निकाल लें। फिर सिंक में बेकिंग सोडा छिड़क दें और 10 मिनट के लिए इसे छोड़ दें। बाद में सिंक को पानी से धो लें।

03 / 06
Share

ईनो

ईनो से भी किचन सिंक साफ किया जा सकता है। इसके लिए एक पैकेट ईनो को पानी में घोल लें और फिर इस घोल को सिंक में डालें। आधे घंटे बाद इसमें सफेद सिरका भी डालें। अब सिंक को धो लें।

04 / 06
Share

विनेगर

विनेगर की मदद से भी सिंक की सफाई की जा सकती है। इसके लिए सिंक में पहले बेकिंग सोडा छिड़क दें और फिर विनेगर डालें। इससे किचन सिंक मिनटों में साफ हो जाएगा। वहीं ब्लॉकेज रिमूव करने के लिए एक पैन में पानी गर्म कर लें और फिर उसे फोर्स में ड्रेनेज एरिया में डालें।

05 / 06
Share

नींबू

किचन सिंक की सफाई करने के लिए आप नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू में ब्लीचिंग एजेंट पाए जाते हैं जो गंदगी को साफ करने में सहायक माना जाता है। इसके लिए नींबू को काटकर उसपर नमक लगा दें और किचन सिंक को रगड़कर साफ करें। किचन सिंक नए जैसा चमकने लगेगा।

06 / 06
Share

गर्म पानी

सिंक की सफाई करने के लिए आप गर्म पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।