सूट से साड़ी तक हर लुक में कहर ढाती हैं राहुल की बीवी, ईद में आप भी कैरी कर सकते हैं दिशा परमार के ये आउटफिट्स

दिशा परमार का निखार मां बनने के बाद बढ़ता ही जा रहा है। हर आउटफिट में ये एक्ट्रेस इतनी ज्यादा ग्लैमरस दिखती है कि कोई भी इन्हें एक बच्चे की मां कहने से इंकार कर दे।

01 / 06
Share

दिशा का ड्रेसिंग सेंस

दिशा परमार अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबका दिल जीत लेती हैं। उन्हें ज्यादातर सूट-सलवार में ही देखा जाता रहा है। दिशा का अपना ड्रेसिंग सेंस है, जो बहुत ही फैब्युलस है।

02 / 06
Share

ईद पर लें इंस्पिरेशन

आज हम आपके लिए दिशा के ही बेस्ट आउटफिट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप ईद के मौके पर कैरी कर सकती हैं। सूट से लेकर साड़ी तक, दिशा यहां दिखाए हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। ठीक वैसे ही आप भी इस तरह के कपड़े पहनकर बेहद हसीन नजर आएंगी।

03 / 06
Share

​जॉर्जेट साड़ी ​

दिशा की ये मिंट ग्रीन रंग की साड़ी जॉर्जेट ईद पार्टी के लिए बेस्ट है। इस साड़ी को आप ओपन पल्लू के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही इस खूबसूरत से ड्रेप के साथ हॉल्टर नेक वाला ब्लाउज खूब जचेगा। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए दिशा की तरह आप भी पैटल लीफ इयररिंग्स का सहारा ले सकती हैं।

04 / 06
Share

सफेद शरारा

दिशा का ये सफेद शरारा ईद ही नहीं इफ्तार पार्टी पर भी खूब जचेगा। अपनी क्यूटनेस को ओवरलोड करती दिशा इस ड्रेस में बहुत ही ज्यादा गॉर्जियस दिख रही थी।

05 / 06
Share

पेस्टल पिंक शरारा

पेस्टल पिंक कलर का ये शरारा बहुत ही ज्यादा सुंदर था। दिशा ने अपने शरारा के साथ जो कुर्ती पहनी थी, इसमें बहुत ही खूबसूरती से पर्ल वाली हेवी एम्ब्रॉयडरी की गई थी। साथ ही इसके साथ प्लेन शरारा पैंट को कैरी किया था। इस प्रिटी से आउटफिट के साथ नेट का दुपट्टा भी था, जिसकी बॉर्डर पर की गई कढ़ाई इसके लुक को एनहान्स करने का काम कर रही थी।

06 / 06
Share

सिल्क लहंगा

दिशा का ये पेस्टल ग्रीन रंग का लहंगा ईद के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। इस लहंगे के कमर वाले पोर्शन और बॉर्डर पर महलो वाले डिजाइन को बहुत ही खूबसूरत कढ़ाई में रचा गया था। साथ ही इसके नेट वाले दुपट्टे के बीच में स्टोन और बॉर्डर पर एम्ब्रॉयडरी वाली गोटा पट्टी का इस्तेमाल किया गया था।