सूट से साड़ी तक हर लुक में कहर ढाती हैं राहुल की बीवी, ईद में आप भी कैरी कर सकते हैं दिशा परमार के ये आउटफिट्स
दिशा परमार का निखार मां बनने के बाद बढ़ता ही जा रहा है। हर आउटफिट में ये एक्ट्रेस इतनी ज्यादा ग्लैमरस दिखती है कि कोई भी इन्हें एक बच्चे की मां कहने से इंकार कर दे।
दिशा का ड्रेसिंग सेंस
दिशा परमार अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबका दिल जीत लेती हैं। उन्हें ज्यादातर सूट-सलवार में ही देखा जाता रहा है। दिशा का अपना ड्रेसिंग सेंस है, जो बहुत ही फैब्युलस है।
ईद पर लें इंस्पिरेशन
आज हम आपके लिए दिशा के ही बेस्ट आउटफिट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप ईद के मौके पर कैरी कर सकती हैं। सूट से लेकर साड़ी तक, दिशा यहां दिखाए हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। ठीक वैसे ही आप भी इस तरह के कपड़े पहनकर बेहद हसीन नजर आएंगी।
जॉर्जेट साड़ी
दिशा की ये मिंट ग्रीन रंग की साड़ी जॉर्जेट ईद पार्टी के लिए बेस्ट है। इस साड़ी को आप ओपन पल्लू के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही इस खूबसूरत से ड्रेप के साथ हॉल्टर नेक वाला ब्लाउज खूब जचेगा। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए दिशा की तरह आप भी पैटल लीफ इयररिंग्स का सहारा ले सकती हैं।
सफेद शरारा
दिशा का ये सफेद शरारा ईद ही नहीं इफ्तार पार्टी पर भी खूब जचेगा। अपनी क्यूटनेस को ओवरलोड करती दिशा इस ड्रेस में बहुत ही ज्यादा गॉर्जियस दिख रही थी।
पेस्टल पिंक शरारा
पेस्टल पिंक कलर का ये शरारा बहुत ही ज्यादा सुंदर था। दिशा ने अपने शरारा के साथ जो कुर्ती पहनी थी, इसमें बहुत ही खूबसूरती से पर्ल वाली हेवी एम्ब्रॉयडरी की गई थी। साथ ही इसके साथ प्लेन शरारा पैंट को कैरी किया था। इस प्रिटी से आउटफिट के साथ नेट का दुपट्टा भी था, जिसकी बॉर्डर पर की गई कढ़ाई इसके लुक को एनहान्स करने का काम कर रही थी।
सिल्क लहंगा
दिशा का ये पेस्टल ग्रीन रंग का लहंगा ईद के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। इस लहंगे के कमर वाले पोर्शन और बॉर्डर पर महलो वाले डिजाइन को बहुत ही खूबसूरत कढ़ाई में रचा गया था। साथ ही इसके नेट वाले दुपट्टे के बीच में स्टोन और बॉर्डर पर एम्ब्रॉयडरी वाली गोटा पट्टी का इस्तेमाल किया गया था।
पंजाब में बंपर 2025 टिकट का प्राइस क्या है?
Jan 18, 2025
कहां मौजूद है नंगा पर्वत और कैसे मिला उसे ये नाम?
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited