Farewell Saree- Blouse Designs: हुस्न के कायल होंगे कॉलेज के छोकरे, अगर पहन ली ये फिल्मी साड़ियां, पल्लू संभालना भी नहीं होगा मुश्किल
स्कूल या कॉलेज में अगर फेयरवेल पार्टी है और आप साड़ी पहनने वाली हैं तो आपको पहलें यहां दी गई साड़ियों पर एक नजर डाल लेनी चाहिए। यहां हम आपके लिए फेयरवेल की बेस्ट साड़ियों का ऑप्शन लेकर आए हैं। साथ ही आप दिए अनुसार स्टाइलिश ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं।
फेयरवेल के बेस्ट साड़ी-ब्लाउज डिजाइन्स
लड़कियों के लिए स्कूल या कॉलेज की फेयरवेल पार्टी बड़ी खास होती है। इसके लिए वो महीनों पहले से तैयारियां करती हैं। अगर आपके यहां भी फेयरवेल पार्टी है और सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो यहां हम साड़ियों के बेस्ट फैब्रिक, डिजाइन और ब्लाउज डिजाइन्स लेकर आए हैं।
साटन साड़ी
स्लिम लड़कियों पर साटन साड़ी कमाल लगती हैं। अगर आप फेयरवेल में इस फैब्रिक की साड़ी को स्लीवलेस और बैकलेस ब्लाउज के साथ कैरी करेंगी तो हर कोई बस आपको ही देखने वाला है।
ऑर्गेंजा साड़ी
ऑर्गेंजा साड़ी हल्की होती है और लड़कियों पर अच्छी भी लगती है। इस तरह की साड़ी को ट्यूब ब्लाउज या सिंपल राउंड नेक ब्लाउज के साथ बड़ी खूबसूरती से स्टाइल किया जा सकता है।
सीक्विन साड़ी
चमकीली सीक्विन साड़ी आपकी फेयरवेल पार्टी के लिए परफेक्ट है। खासतौर से अगर पार्टी रात में है तो ये और भी प्यारी लगने वाली है। इस साड़ी के साथ डीप नेक और प्लंजिंग ब्लाउज अच्छा लगता है।.
रफल साड़ी
रफल साड़ी सबसे अलग लुक देती है। इस साड़ी को कैरी करना भी उतना आसान नहीं है लेकिन इससे लुक काफी स्टाइलिश आता है। इस तरह की साड़ी को वी नेक ब्लाउज और एक बेल्ट के साथ पहनना चाहिए।
जॉर्जेट साड़ी
आलिया भट्ट की ये जॉर्जेट साड़ी लड़कियों की फेवरेट है। फेयरवेल से लेकर ऑफिस पार्टी तक में लड़कियों को इसे पहने हुए देखा जाताहै। इस साड़ी पर मैचिंग कलर के सिंपल डिजाइन वाले ब्लाउज जचते हैं।
फ्लोरल साड़ी
फ्लोरल साड़ी अगर फेयरवेल पर पहन लें तो एकदम गुड़ियां लगेंगी। इस साड़ी में महारानियों वाला लुक आता है। बस आपको फ्लोरल प्रिंट या तो एकदम बारिक और हल्के रंग के लेने हैं या फिर बड़े और चटक रंग के।
Mahakumbh 2025: प्रयागराज जंक्शन पर बनकर तैयार है NCR का पहला गेमिंग जोन, देख लें तस्वीरें
Vicky-katrina Pics: प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच पति विक्की कौशल संग नजर आईं कैटरीना कैफ, फैंस ने कहा-'नजर ना लगे'
भारत और ऑस्ट्रेलिया का रोमांचक मुकाबला देखने सिडनी में पहले दिन पहुंचे रिकॉर्ड तोड़ फैंस
WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, भारत के दो नाम
देश में इतनी सारी हैं चाय की वैराइटी, दूध वाली चाय पी-पीकर ही क्यों काट रहे हैं जिंदगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited