Fashion Fight: मेले में बिछड़ी बहने लगीं Janhvi-Nora.. हॉट लुक वाली साड़ी पहन उड़ाया गर्दा, ब्लाउज का डिजाइन देख होंगे मदहोश
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में जान्हवी कपूर और नोहा फतेही दोनों ही लगभग एक जैसी साड़ी पहन पहुंच गईं थीं। चमकीली साड़ी में दोनों हसीनाओं का हुस्न छलक रहा था। हालांकि सेम टू सेम साड़ी के साथ दोनों के ब्लाउज भी बिल्कुल सेम ही थे, देखें किसका लुक ज्यादा अच्छा था। और लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन, फोटो, सीक्वेन साड़ी।
सीक्वेन साड़ी में बॉलीवुड क्वीन्स
मनीष मल्होत्रा की पार्टी में जान्हवी और नोरा का सीक्वेन साड़ी वाला लुक लगभग एक ही जैसा था। दोनों ने मल्टीकलर लुक में सेम ड्रेप की साड़ी पहनी थी। देखें किसका लुक इस फैशन की टक्कर में ज्यादा सूट किया।
जान्हवी का कातिल लुक
बहुत ही खूबसूरत लुक वाली मल्टीकलर सीक्वेन साड़ी में जान्हवी कपूर वाकई काफी प्यारी लग रही हैं। प्लीट्स स्टाइल की साड़ी में जान्हवी का फिजिक भी बहुत टोन्ड लग रहा है।
ऐसा था पूरा लुक
प्री ड्रेप्ड लूज पल्ला साड़ी के साथ जान्हवी ने स्कूप नेक का ब्रालेट ब्लाउज पहना था। डायमंड नेकलेस और शाइनी इयररिंग्स के साथ श्रीदेवी की बेटी का लुक बहुत शानदार रहा।
कम नहीं थीं नोरा
जान्हवी जैसी ही सेम लेकिन सिल्वर के शेड वाली साड़ी में नोरा भी कम नहीं लगी। हालांकि दोनों का पल्लू ड्रेपिंग स्टाइल तो हेयरस्टाइल तक सेम ही था।
किसने किया कॉपी?
नोरा की साड़ी का ब्लाउज भी बिल्कुल ही जान्हवी की साड़ी जैसा था। रंग के अलावा दोनों का पूरा लुक सेम रहा। हालांकि जान्हवी की एक्सेसरीज और लुक ज्यादा ऑर्गनाइज्ड लगा। खैर दोनों ही अपने अपने लुक्स में अच्छी लगी।
ऐसा देश जिसकी नहीं है कोई राजधानी, जानें नाम
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited