Fashion Fight: चटक चमकीली ड्रेस में गुड़िया बनी फिरती रहीं ईशा-जान्हवी.. एक ही प्रोग्राम में पहने सेम सेम कपड़े, देखें किसको देख घायल हुए फैंस
NMACC आर्ट्स कैफे की ओपनिंग के लिए पहुंची अंबानी प्रिंसेस और श्रीदेवी की लाडली का गुलाबी गुड़िया लुक काफी सेम सेम था। पिंक मिनी ड्रेस में हुस्न का जलवा बिखेरती हसीनाएं खूब सुर्खियों में हैं। हालांकि दोनों का लुक अलग था लेकिन पिंक सीक्वेन ड्रेस मैचिंग वाइब्स दे रही हैं। देखें सीक्वेन ड्रेस में कौन ज्यादा अच्छा लगा, ईशा अंबानी फोटो।
ईशा जान्हवी का पिंक वॉर
NMACC आर्ट्स कैफे की ओपनिंग के लिए जान्हवी और ईशा दोनों ने ही पिंक मिनी ड्रेस चूज की थी। गुलाबी गुड़िया बनीं हसीनाओं की ड्रेस वैसे तो अलग थी। लेकिन पिंक सीक्वेन के साथ वाली स्टाइलिंग सेम लगी। देखें पिंक किसपर ज्यादा सूट किया और फैंस को ज्यादा किसका लुक भाया।
ईशा की ड्रेस
ईशा ने इवेंट के लिए बहुत ही क्यूट सी पिंक सीक्वेन की मिनी ड्रेस फ्लॉन्ट की थी। बोट नेक के साथ ईशा की ये ड्रेस काफी सूट कर रही थी।
अंबानी प्रिंसेस का बार्बी लुक
बेशक ही इस ड्रेस में ईशा बार्बी जैसी लग रही थीं। हालांकि स्लीव्स और नेकलाइन और स्टाइलिश होता तो लुक में चार चांद लग जाते।
जान्हवी बनी जलपरी
वहीं पिंक सीक्वेन जलपरी लुक वाली ट्यूब मिनी ड्रेस में जान्हवी ने तो वाकई सबके होश उड़ा दिए।
लूट ली महफिल
परफेक्ट ड्रेस के साथ जान्हवी की हील्स भी लुक को कॉम्पलीमेंट कर रही थीं। बॉडी फिट ड्रेस में जान्हवी का फिजिक भी जम रहा था। हालांकि दोनों ही लुक्स अच्छे थे, लेकिन फैंस को जान्हवी का लुक ज्यादा भाया था।
पांडा की भीड़ में कहां है डॉगी, आप एक ढूंढकर दिखा दो, चैंपियन मान लेंगे
रणबीर-कार्तिक की नाक में दम करके ही मानेंगे दिलजीत दोसांझ, बैक टू बैक इन फिल्मों का भरा है झोला
पिता हेड कांस्टेबल बेटी ने IAS बनकर रचा इतिहास, बिना कोचिंग UPSC Rank 8 से पास
GHKKPM 7 Maha Twist: सवि की मेहनत को एड़ी तले रौंदकर आशका को क्रेडिट देगा रजत, अनुभव उठाएगा सच से पर्दा
नए साल पर गांठ बांध लें ये बातें, औसत से टॉपर बना देंगी ये चार आदतें, एक बार जरूर पढ़ें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited