Fashion Fight: चटक चमकीली ड्रेस में गुड़िया बनी फिरती रहीं ईशा-जान्हवी.. एक ही प्रोग्राम में पहने सेम सेम कपड़े, देखें किसको देख घायल हुए फैंस

NMACC आर्ट्स कैफे की ओपनिंग के लिए पहुंची अंबानी प्रिंसेस और श्रीदेवी की लाडली का गुलाबी गुड़िया लुक काफी सेम सेम था। पिंक मिनी ड्रेस में हुस्न का जलवा बिखेरती हसीनाएं खूब सुर्खियों में हैं। हालांकि दोनों का लुक अलग था लेकिन पिंक सीक्वेन ड्रेस मैचिंग वाइब्स दे रही हैं। देखें सीक्वेन ड्रेस में कौन ज्यादा अच्छा लगा, ईशा अंबानी फोटो।

01 / 05
Share

ईशा जान्हवी का पिंक वॉर

NMACC आर्ट्स कैफे की ओपनिंग के लिए जान्हवी और ईशा दोनों ने ही पिंक मिनी ड्रेस चूज की थी। गुलाबी गुड़िया बनीं हसीनाओं की ड्रेस वैसे तो अलग थी। लेकिन पिंक सीक्वेन के साथ वाली स्टाइलिंग सेम लगी। देखें पिंक किसपर ज्यादा सूट किया और फैंस को ज्यादा किसका लुक भाया।

02 / 05
Share

ईशा की ड्रेस

ईशा ने इवेंट के लिए बहुत ही क्यूट सी पिंक सीक्वेन की मिनी ड्रेस फ्लॉन्ट की थी। बोट नेक के साथ ईशा की ये ड्रेस काफी सूट कर रही थी।

03 / 05
Share

अंबानी प्रिंसेस का बार्बी लुक

बेशक ही इस ड्रेस में ईशा बार्बी जैसी लग रही थीं। हालांकि स्लीव्स और नेकलाइन और स्टाइलिश होता तो लुक में चार चांद लग जाते।

04 / 05
Share

जान्हवी बनी जलपरी

वहीं पिंक सीक्वेन जलपरी लुक वाली ट्यूब मिनी ड्रेस में जान्हवी ने तो वाकई सबके होश उड़ा दिए।

05 / 05
Share

लूट ली महफिल

परफेक्ट ड्रेस के साथ जान्हवी की हील्स भी लुक को कॉम्पलीमेंट कर रही थीं। बॉडी फिट ड्रेस में जान्हवी का फिजिक भी जम रहा था। हालांकि दोनों ही लुक्स अच्छे थे, लेकिन फैंस को जान्हवी का लुक ज्यादा भाया था।