Fashion Fight: इतना पुराना घाघरा पहनकर निकलीं रवीना की बेटी, कियारा तक ने किया था कॉपी, एक दूसरे के कपड़ पहन-पहन गुजर रहा जीवन

बॉलीवुड हसीनाओं का फैशन अक्सर सुर्खियों में रहता है, लेकिन कई बार ये एक्ट्रेसेस एक दूसरे के ही पुराने लुक्स कॉपी कर स्टाइल मारती रह जाती हैं। हाल ही में ऐसा रवीना की बेटी राशा ने भी किया, राशा का ब्लैक-वाइट लहंगा लुक काफी वायरल हो रहा है, जो कियारा समेत दो और एक्ट्रेस पहन चुकी हैं। देखें बॉलीवुड फैशन फाइट, लेटेस्ट लहंगा डिजाइन।

01 / 05
Share

एक जैसे लहंगे में दिखाया स्टाइल

राशा थडानी का ये काला सफेद शेवरॉन लहंगा काफी वायरल हो रहा है। हालांकि राशा का ये लेटेस्ट हूबहू कियारा के शेरशाह प्रमोशन के दौरान पहने गए लहंगा का कॉपी है। जो एक दो नहीं बल्कि इससे चार एक्ट्रेसेस पहन चुकी हैं।और पढ़ें

02 / 05
Share

कियारा का लहंगा

कियारा आडवाणी का ये शिफ्टिंग लीफ शेवरॉन ब्लैक एंड वाइट लहंगा बहुत ही ज्यादा सुंदर है। और ये लुक काफी ज्यादा वायरल हुआ था, बेल्ट के साथ पेयर किए लहंगे को कियारा ने डीप वी नेक तो डोरी स्क्वेयर बैक चोली पहनी थी।और पढ़ें

03 / 05
Share

नीरू का लहंगा

कियारा जैसा एकदम सेम टू सेम लहंगा पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने भी पहना था। हालांकि मैचिंग लहंगे के साथ नीरू ने हाई नेक पहना था।और पढ़ें

04 / 05
Share

राशा का लहंगा

और अब राशा थड़ानी ने भी सेम ही ब्रांड का बिल्कुल वही सालों पुराने लुक वाला लहंगा पहन डाला है। राशा ने लहंगे के साथ ब्लैक और गोल्ड ज़री वाला ब्लाउज पहना है। ऐसे ही सेम डिजाइन के लहंगे को राशा ने पहले भी पहना है। और पढ़ें

05 / 05
Share

यहां से किया कॉपी

हालांकि सबसे पहले ऐसे डिजाइन वाला लहंगा सोनम कपूर ने अपने रिसेप्शन में पहना था। वैसे तो इस लहंगे में हर हसीना ही कमाल लग रही हैं। लेकिन स्टाइलिंग में कियारा का कोई जवाब नहीं था, आप बताएं आपको कौन सबसे अच्छा लगा।और पढ़ें