Fashion Fight: इतना पुराना घाघरा पहनकर निकलीं रवीना की बेटी, कियारा तक ने किया था कॉपी, एक दूसरे के कपड़ पहन-पहन गुजर रहा जीवन
बॉलीवुड हसीनाओं का फैशन अक्सर सुर्खियों में रहता है, लेकिन कई बार ये एक्ट्रेसेस एक दूसरे के ही पुराने लुक्स कॉपी कर स्टाइल मारती रह जाती हैं। हाल ही में ऐसा रवीना की बेटी राशा ने भी किया, राशा का ब्लैक-वाइट लहंगा लुक काफी वायरल हो रहा है, जो कियारा समेत दो और एक्ट्रेस पहन चुकी हैं। देखें बॉलीवुड फैशन फाइट, लेटेस्ट लहंगा डिजाइन।
एक जैसे लहंगे में दिखाया स्टाइल
राशा थडानी का ये काला सफेद शेवरॉन लहंगा काफी वायरल हो रहा है। हालांकि राशा का ये लेटेस्ट हूबहू कियारा के शेरशाह प्रमोशन के दौरान पहने गए लहंगा का कॉपी है। जो एक दो नहीं बल्कि इससे चार एक्ट्रेसेस पहन चुकी हैं।और पढ़ें
कियारा का लहंगा
कियारा आडवाणी का ये शिफ्टिंग लीफ शेवरॉन ब्लैक एंड वाइट लहंगा बहुत ही ज्यादा सुंदर है। और ये लुक काफी ज्यादा वायरल हुआ था, बेल्ट के साथ पेयर किए लहंगे को कियारा ने डीप वी नेक तो डोरी स्क्वेयर बैक चोली पहनी थी।और पढ़ें
नीरू का लहंगा
कियारा जैसा एकदम सेम टू सेम लहंगा पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने भी पहना था। हालांकि मैचिंग लहंगे के साथ नीरू ने हाई नेक पहना था।और पढ़ें
राशा का लहंगा
और अब राशा थड़ानी ने भी सेम ही ब्रांड का बिल्कुल वही सालों पुराने लुक वाला लहंगा पहन डाला है। राशा ने लहंगे के साथ ब्लैक और गोल्ड ज़री वाला ब्लाउज पहना है। ऐसे ही सेम डिजाइन के लहंगे को राशा ने पहले भी पहना है। और पढ़ें
यहां से किया कॉपी
हालांकि सबसे पहले ऐसे डिजाइन वाला लहंगा सोनम कपूर ने अपने रिसेप्शन में पहना था। वैसे तो इस लहंगे में हर हसीना ही कमाल लग रही हैं। लेकिन स्टाइलिंग में कियारा का कोई जवाब नहीं था, आप बताएं आपको कौन सबसे अच्छा लगा।और पढ़ें
क्या सच में पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, पीसीबी का आया जवाब
सुबह खाली पेट अंकुरित करके खा लें ये पीले बीज, डायबिटीज का कर देंगे खात्मा, मोटापा कम करने का अचूक उपाय
अश्वत्थामा आज भी यहां आकर करते हैं भगवान शिव की पूजा, मध्य प्रदेश में है जगह
ढीली लटकती त्वचा में कसावट ले लाएंगे ये देसी फूड, सस्ते में बढ़ा देंगे कोलेजन प्रोटीन, बुढ़ापे में भी दिखेगी चेहरे पर 30 जैसी जवानी
बूढ़ी आंखों से बच्चों का उजड़ता घर देख चुके हैं धर्मेंद्र-रणधीर समेत ये सितारे, ऋतिक-सुजैन के तलाक ने तो हिला दीं खानदानों की बुनियाद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited