Fashion Fight: गुलाब के खेत में तितली सी खूबसूरत लगती हैं अंबानी बहू-बेटी, पिंक साड़ियों में खिलकर आता है नूर, देखें कौन लगता है बेस्ट
अंबानी लेडीज की खूबसूरती का वाकई कोई मुकाबला नहीं है, नीता अंबानी और उनकी बहुएं तो क्या सास कोकिलाबेन 90 की उम्र में भी बेहद सुंदर हैं। अंबानी महिलाओं पर वैसे तो हर रंग खिलता है, लेकिन वे सबसे ज्यादा गुलाबी कपड़ों में नजर आती हैं। देखें पिंक कलर किस पर सबसे शानदार लगता है, अंबानी लेडीज, साड़ी ब्लाउज डिजाइन फोटो।
अंबानी बहुओं का गुलाबी स्वैग
गुलाबी रंग की साड़ियों में बेशक ही अंबानी बहू-बेटी का लुक एकदम अलग ही आता है। ये वाला रंग सबसे छोटी बहू राधिका से लेकर रिलायंस की असल मालकिन कोकिलाबेन तक पर खूब फबता है। देखें गुलाबी रंग की साड़ी में कौन सी अंबानी लेडी सबसे बेस्ट लगती हैं।
कोकिलाबेन की गुलाबी साड़ी
कोकिलाबेन अंबानी का फेवरेट कलर पिंक है, बेशक ही इस रंग में मिसेज अंबानी बेहद प्यारी लगती हैं। कोकिलाबेन के पास गुलाबी रंग में नेट, बनारसी से लेकर पटोला तक की साड़ियां हैं।
नीता अंबानी की गुलाबी साड़ी
नीता अंबानी के पास भी गुलाबी रंग की साड़ियों का शानदार कलेक्शन है। कांजीवरम, सिल्क बनारसी तो हैवी जरी वाली साड़ियों तक में नीता जी कमाल लगती हैं।
श्लोका मेहता की गुलाबी साड़ी
श्लोका मेहता भी गुलाबी साड़ी में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती हैं। श्लोका ने कई बार पिंक साड़ी ब्लाउज लुक्स फ्लॉन्ट किए हैं। गुलाबी घरचोला साड़ी वाला श्लोका का लुक खूब ट्रेंडी रहा है।
ईशा अंबानी की गुलाबी साड़ी
ईशा अंबानी की ये गुलाबी सीक्वेेन की साड़ियां कमाल लग रही हैं। ईशा ने साड़ी को ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था, स्क्वेयर नेक तो गोल गले के ट्रेंडी ब्लाउज में ईशा गजब ढा रही हैं।
राधिका मर्चेंट की गुलाबी साड़ी
छोटी बहू राधिका पर भी गुलाबी रंग खूब खिलता है। फ्रिल वाली बेबी पिंक रंग की रेडी टू वियर साड़ी तो स्वीटहार्ट नेक सिल्वर ब्लाउज में राधिका गजब लगी थीं। वहीं थ्रेड एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज तो रानी पिंक रंग की साड़ी भी राधिका पर खूब सुंदर लगी थीं। अब बताइए कि गुलाबी साड़ी में कौन सी अंबानी लेडी सबसे प्यारी लगी।
लड़खड़ाते पैरों से बेटे सैफ अली खान को देखने अस्पताल पहुंचीं मां शर्मिला टैगोर, हालत देखकर रो उठेगा दिल
आ गई 'अमृत' रफ्तार ! सिर्फ 8 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से बिहार, स्पीड में गरीब रथ-संपूर्ण क्रांति नहीं पाएंगी पार
नालंदा विश्वविद्यालय को किसने जलाया था, तीन महीने तक धधकती रही आग
बड़े नेताओं को भी आते हैं फर्जी, धोखाधड़ी वाले कॉल, थाईलैंड की PM की सुनिए
सैफ अली खान को चाकू से खूनमखून करने वाले की 1st Pic आई सामने, पुलिस जांच में हुए 5 बड़े खुलासे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited