मर्दों के बेजान शरीर में 10 घोड़ों की ताकत भर देगा ये सस्ता ड्राई फ्रूट, खाते ही आएगी नई जान, लोहा बन जाएगा शरीर

Best Dry Fruit for Stamina: इंसान की शारीरिक शक्ति काफी हद तक उसके खान-पान पर निर्भर करती है। खान-पान सही से ना हो तो शारीरिक कमजोरी आना लाजमी है। स्वस्थ शरीर के लिए पौष्टिक आहार जरूरी है। बात पुरुषों की करें तो वह शारीरिक मेहनत ज्यादा करते हैं इसलिए उन्हें ऐसी चीजों का सेवन जरूर करना चाहिए जिससे ताकत मिले।

10 घोड़ों की ताकत से लैस ड्राई फ्रूट
01 / 05

10 घोड़ों की ताकत से लैस ड्राई फ्रूट

हमारी रसोई में ही बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो हमारे बेहतर स्वास्थ के लिए रामबाण होती हैं। इनमें मसालों से लेकर ड्राई फ्रूट्स तक शामिल हैं। बात जब मर्दाना ताकत बढ़ाने की हो तो एक बेहद सस्ता ड्राई फ्रूट पुरुषों के बेहद काम आ सकता है। इस ड्राई फ्रूट में इतने गुण होते हैं कि आप गिनते-गिनते थक जाएंगे। यह ना सिर्फ पुरुषों की यौन क्षमता को बढ़ाता है बल्कि इनफर्टिलिटी की समस्या को भी दूर करता है।और पढ़ें

खजूर Dates
02 / 05

खजूर (Dates)

मर्दों के कमजोर और बेजान शरीर में 10 घोड़ों की ताकत भर देने वाले इस ड्राई फ्रूट का नाम है खजूर। अंग्रेजी में इसे डेट्स कहते हैं। खजूर में मैग्नीशियम, पोटैशियम, फाइबर, सेलेनियम, कॉपर, विटामिन ए, बी6, के, कैल्शियम, आयरन, एंटीऑक्सीडेंट आदि गुण होते हैं।

मर्दों के लिए बेहद फायदेमंद
03 / 05

मर्दों के लिए बेहद फायदेमंद

खजूर में मौजूद प्रोटीन शरीर में ताकत लाते हैं। पोटैशियम से भरपूर खजूर के सेवन से बेजान पड़ी नसों में भी जान आ जाती है। इसके नित्य सेवन से पुरुषों का स्टेमिना बढ़ता है।

रिसर्च में खुलासा
04 / 05

रिसर्च में खुलासा

चूहों पर किए गए एक अध्ययन के अनुसार, चूहों को जब खजूर खिलाया गया तो उनमें बांझपन के लक्षणों को कम पाया गया। मनुष्यों में इनफर्टिलिटी की समस्या को दूर करने में भी खजूर कारगर साबित हो सकता है।

कई गुणों की खान है खजूर
05 / 05

कई गुणों की खान है खजूर

कुछ रिसर्च में ये भी बताया गया है कि यदि आप लगातार खजूर खाते हैं तो आपकी सोचने की क्षमता बेहतर हो सकती है। बढ़ती उम्र में अल्जाइमर का रिस्क भी काफी हद तक कम हो सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited