मर्दों के बेजान शरीर में 10 घोड़ों की ताकत भर देगा ये सस्ता ड्राई फ्रूट, खाते ही आएगी नई जान, लोहा बन जाएगा शरीर

Best Dry Fruit for Stamina: इंसान की शारीरिक शक्ति काफी हद तक उसके खान-पान पर निर्भर करती है। खान-पान सही से ना हो तो शारीरिक कमजोरी आना लाजमी है। स्वस्थ शरीर के लिए पौष्टिक आहार जरूरी है। बात पुरुषों की करें तो वह शारीरिक मेहनत ज्यादा करते हैं इसलिए उन्हें ऐसी चीजों का सेवन जरूर करना चाहिए जिससे ताकत मिले।

01 / 05
Share

10 घोड़ों की ताकत से लैस ड्राई फ्रूट

हमारी रसोई में ही बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो हमारे बेहतर स्वास्थ के लिए रामबाण होती हैं। इनमें मसालों से लेकर ड्राई फ्रूट्स तक शामिल हैं। बात जब मर्दाना ताकत बढ़ाने की हो तो एक बेहद सस्ता ड्राई फ्रूट पुरुषों के बेहद काम आ सकता है। इस ड्राई फ्रूट में इतने गुण होते हैं कि आप गिनते-गिनते थक जाएंगे। यह ना सिर्फ पुरुषों की यौन क्षमता को बढ़ाता है बल्कि इनफर्टिलिटी की समस्या को भी दूर करता है।

02 / 05
Share

खजूर (Dates)

मर्दों के कमजोर और बेजान शरीर में 10 घोड़ों की ताकत भर देने वाले इस ड्राई फ्रूट का नाम है खजूर। अंग्रेजी में इसे डेट्स कहते हैं। खजूर में मैग्नीशियम, पोटैशियम, फाइबर, सेलेनियम, कॉपर, विटामिन ए, बी6, के, कैल्शियम, आयरन, एंटीऑक्सीडेंट आदि गुण होते हैं।

03 / 05
Share

मर्दों के लिए बेहद फायदेमंद

खजूर में मौजूद प्रोटीन शरीर में ताकत लाते हैं। पोटैशियम से भरपूर खजूर के सेवन से बेजान पड़ी नसों में भी जान आ जाती है। इसके नित्य सेवन से पुरुषों का स्टेमिना बढ़ता है।

04 / 05
Share

रिसर्च में खुलासा

चूहों पर किए गए एक अध्ययन के अनुसार, चूहों को जब खजूर खिलाया गया तो उनमें बांझपन के लक्षणों को कम पाया गया। मनुष्यों में इनफर्टिलिटी की समस्या को दूर करने में भी खजूर कारगर साबित हो सकता है।

05 / 05
Share

कई गुणों की खान है खजूर

कुछ रिसर्च में ये भी बताया गया है कि यदि आप लगातार खजूर खाते हैं तो आपकी सोचने की क्षमता बेहतर हो सकती है। बढ़ती उम्र में अल्जाइमर का रिस्क भी काफी हद तक कम हो सकता है।