बुढ़ापे में भी इन सितारों की रगों में दौड़ता है जवां खून, बॉडी देख सब हो जाते हैं हक्के-बक्के, तीसरे वाले के डोले देख बेहोश हो जाएंगे आप भी
अनिल कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन तक बॉलीवुड के ये सितारे बुढ़ापे में भी कातिल बॉडी फ्लॉन्ट करते हैं। यहां देखें बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स कौन से हैं।
दादा-नाना का गजब है फिजिक
तीन बच्चों के दादा-नाना बनें अमिताभ बच्चन 82 की उम्र में भी अपनी बॉडी से सबसे होश उड़ा सकते हैं। वहीं 68 के अनिल की मसल्स का भी कोई जवाब नहीं है। दोनों की फिजिक के साथ साथ कपड़ों का कूल, फंकी स्टाइल भी यंगस्टर्स के छक्के छुड़ाता है।
ऋतिक के पापा
ऋतिक रोशन के पापा राकेश रौशन की बॉडी का भी कोई जवाब नहीं है। रोज जिम जाने से लेकर बेहतरीन वर्कआउट तक में ऋतिक भी पापा को कम टक्कर दे पाते हैंं।
जैकी दादा का जलवा
67 के जैकी श्रॉफ के डोले देख बेशक टाइगर भी शर्मा जाते होंगे। दो बच्चों के बाप जैकी की फिजिक वाकई काबिलियत तारीफ है। जवां सितारों को टक्कर देने के लिए उनका कपड़ों का स्टाइल भी काफी है।
संजू बाबा की फिटनेस
फिटनेस और 65 की उम्र में कूल केजुअल फैशन फ्लॉन्ट करने वाले संजय दत्त का भी कोई मुकाबला नहीं है।
अनुपम खेर
69 की उम्र के अनुपम खेर भी एज के हिसाब से काफी मेन्टेन्ड हैं। नियमित योग, एक्सरसाइज के साथ वे अपना व्यक्तित्व भी कूल रखते हैं।
IPL 2025 तैयार हो गया है RCB का नया कप्तान, बल्ले से मचा रहा है धमाल
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited