गुलाबी कपड़े पहन एकदम गुड़‍िया सी द‍िखती हैं ये हसीनाएं, तीसरा वाला देख तो उड़ जाएगा चैन

गुलाबी रंग के कपड़ों वाकई रूप रंग एकदम ही निखर कर आता है। वैसे तो बॉलीवुड हसीनाओं पर हर रंग के कपड़े खिलते हैं, लेकिन गुलाबी रंग की ड्रेसेज में आलिया-करीना से लेकर इन खूबसूरत हसीनाओं का वाकई कोई जवाब नहीं है। यहां देखें बेस्ट पिंक कलर ड्रेस, मैक्सी ड्रेस, साड़ी ब्लाउज डिजाइनर से लेकर कुर्ती सलवार फोटो।

01 / 05
Share

पिंक कपड़ों में गुलाबी गुड़िया लगती हैं ये हीरोइने

आलिया भट्ट का ये डीप वी का लहरिया कुर्ती स्ट्रेट पैंट का सेट बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। वहीं करीना की बेबी पिंक पर्ल वर्क की साड़ी तो नेट पत्तियों वाला ब्लाउज का डिजाइन भी एकदम कातिल है।

02 / 05
Share

सारा अली खान की ड्रेसेज

गुलाबी रंग सारा अली खान पर भी खूब सजता है। सिल्क बनारसी सारा की कॉलर नेक कुर्ती और चूड़ीदार काफी ट्रेंडिन्ग रही है। वहीं उनकी बो वाली ये ट्यूब मिनी ड्रेस भी इन दिनों लड़कियों की पहली पसंद बनी हुई है।

03 / 05
Share

कियारा आडवाणी की ड्रेसेज

गुलाबी ड्रेस कियारा पर भी खूब खिलता है, कियारा का ये गुलाबी रंग का हैवी पर्ल तो मिरर वर्क का लहंगा बेहद हसीन है। स्टाइलिश स्क्वेयर नेक ब्लाउज के साथ तो लहंगा और गजब लग रहा है। गुलाबी साड़ी में भी कियारा खूब सुंदर लगी थी।

04 / 05
Share

जान्हवी कपूर की ड्रेसेज

जान्हवी की अदाएं गुलाबी रंग में खूब उभर कर आती हैं। गुलाबी चिकनकारी वर्क के को ऑर्ड सेट से लेकर मिनी टाइट बॉडीकॉन ड्रेस में भी जान्हवी किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही हैं।

05 / 05
Share

कृति सेनन की ड्रेसेज

कृति सेनन के साड़ी तो सूट का डिजाइन अक्सर वायरल होता रहता है। डीप वी नेक ब्लाउज तो शिफॉन की गुलाबी साड़ी का लुक कृति पर कमाल लग रहा है। वहीं गुलाबी गोल्डन जरी वाला अंगरखा अनारकली सूट गरारा भी बेहद प्यारा लग रहा है।