डिजाइनर Gown पहन आलिया-करीना ने ढाया कहर, देखें कॉकटेल पार्टी के लिए लेटेस्ट गाउन लुक्स
from alia bhatt to kareena kapoor these celebs wore elegant gowns for nmacc day 2
आलिया भट्ट
फंक्शन के लिए आलिया ने खास Elie Saab का डिजाइनर हॉटे कुटौर स्प्रिंग समर 2023 गाउन पहना था। गोल्डन सीक्वेंस और मोतियों के वर्क से लदे इस विंटेज लुक वाले स्ट्रेट गाउन के साथ आलिया ने साटन का प्लेन केप भी पहना है।
सोनम कपूर
सोनम ने खास अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइनर लहंगा कम गाउन ड्रेस पहनी थी। सोनम में हैवी फ्लेयर वाले मल्टीकलर जरी वर्क लहंगे पर गोल्डन कंट्रास्ट का ट्यूब टॉप पहना था और साथ ही साटन के दुपट्टे को जैकेट स्टाइल में कैरी किया था।
जान्हवी कपूर
जान्हवी ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर गाउन में एंट्री मारी थी, जान्हवी ने खास नॉयर फिटेड सिल्वर एब्रॉयडरी वाला गाउन पहना था। गाउन के साथ जान्हवी ने महारानी लुक वाला टिशू ब्रोकेड ड्रेप भी कैरी किया था।
करीना कपूर
करीन ने साहब दुराज़ी का खास ब्लू शेड का कस्टम बॉडी फिट गाउन पहना था। जिसपर खास मोती और नेट का वर्क किया हुआ था। संगीत के लिए करीना का ये गाउन अच्छा लगेगा।
कृति सेनन
कृति ने मोनिषा जयसिंग द्वारा डिजाइन किया गाउन पहना था। कृति का ये लुक खास काले और गोल्डन वर्क वाली बनारसी साड़ी से तैयार किया गया है। एलिगेंट स्लिट पैटर्न गाउन के साथ कृति ने मैचिंग बनारसी केप भी कैरी किया है।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहीम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited