डिजाइनर Gown पहन आलिया-करीना ने ढाया कहर, देखें कॉकटेल पार्टी के लिए लेटेस्ट गाउन लुक्स

from alia bhatt to kareena kapoor these celebs wore elegant gowns for nmacc day 2

01 / 05
Share

आलिया भट्ट

फंक्शन के लिए आलिया ने खास Elie Saab का डिजाइनर हॉटे कुटौर स्प्रिंग समर 2023 गाउन पहना था। गोल्डन सीक्वेंस और मोतियों के वर्क से लदे इस विंटेज लुक वाले स्ट्रेट गाउन के साथ आलिया ने साटन का प्लेन केप भी पहना है।

02 / 05
Share

सोनम कपूर

सोनम ने खास अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइनर लहंगा कम गाउन ड्रेस पहनी थी। सोनम में हैवी फ्लेयर वाले मल्टीकलर जरी वर्क लहंगे पर गोल्डन कंट्रास्ट का ट्यूब टॉप पहना था और साथ ही साटन के दुपट्टे को जैकेट स्टाइल में कैरी किया था।

03 / 05
Share

जान्हवी कपूर

जान्हवी ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर गाउन में एंट्री मारी थी, जान्हवी ने खास नॉयर फिटेड सिल्वर एब्रॉयडरी वाला गाउन पहना था। गाउन के साथ जान्हवी ने महारानी लुक वाला टिशू ब्रोकेड ड्रेप भी कैरी किया था।

04 / 05
Share

करीना कपूर

करीन ने साहब दुराज़ी का खास ब्लू शेड का कस्टम बॉडी फिट गाउन पहना था। जिसपर खास मोती और नेट का वर्क किया हुआ था। संगीत के लिए करीना का ये गाउन अच्छा लगेगा।

05 / 05
Share

कृति सेनन

कृति ने मोनिषा जयसिंग द्वारा डिजाइन किया गाउन पहना था। कृति का ये लुक खास काले और गोल्डन वर्क वाली बनारसी साड़ी से तैयार किया गया है। एलिगेंट स्लिट पैटर्न गाउन के साथ कृति ने मैचिंग बनारसी केप भी कैरी किया है।