अतीक अहमद से मुख्तार अंसारी तक, जानें कितने पढ़े लिखे हैं यूपी के ये बाहुबली नेता
उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक अहमद की मुश्किलें आज बढ़ सकती हैं। इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में आज फैसला होना है। अतीक पर कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं। अतीक अहमद यूपी के बाहुबली नेताओं में से एक है। इसी कड़ी में आज जानेंगे कि यूपी के इन बाहुबली नेताओं में कौन कितना पढ़ा लिखा है।
अतीक अहमद
बाहुबली नेता और उमेश पाल अपहरण कांड का आरोपी अतीक अहमद मात्र 8वीं पास है। (Source:IANS)
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ग्रेजुएट हैं। उन्होंने 1989 में लखनऊ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। (Source:BCCL)
धनंजय सिंह
धनंजय सिंह की गिनती यूपी के बाहुबली नेताओं में की जाती है। धनंजय पोस्ट ग्रेजुएट हैं। (Source:Facebook)
मुख्तार अंसारी
उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी ग्रेजुएट हैं। उन्होंने बीए की पढ़ाई की है। (Source:BCCL)
आज़म खान
आज़म खान ने 1974 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एलएलबी (ऑनर्स) किया। (Source:BCCL)
रोहित-कोहली नहीं, इन खिलाड़ियों को 2024 में Google पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
1430 दिन बाद इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी आमने-सामने, जान लीजिए रिकॉर्ड
मुश्किल में फंसी ये IPL टीम, सबसे सफल बल्लेबाज को लेकर बुरी खबर
समायरा की ऊंची उड़ान, 18 की उम्र में पायलट बनकर रचा इतिहास
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited