TRP List Week 10: 'अनुपमा' का गुरूर तोड़ने आई 'झनक', सवि और अभिरा का निकला जुलूस
TRP List Week 10 2024: बार्क इंडिया ने साल 2024 के 10वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस बार भी रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' ने नंबर 1 पर छलांग लगाई है। वहीं दूसरी ओर 'झनक' ने भी दमदार अंदाज दिखाया है।
बार्क ने जारी की टीआरपी लिस्ट
TRP List Week 10th 2024: बार्क इंडिया ने साल 2024 के 10वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। हर बार की तरह इस बार भी रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का 'अनुपमा' नंबर 1 पर टिका रहा। दूसरी ओर 'गुम है किसी के प्यार में' ने दूसरी जगह तो हासिल कर ली, लेकिन लग रहा है कि 'झनक' उसे जल्द ही ओवरटेक कर लेगी। इससे इतर 'तेरी मेरी डोरियां' की परफॉर्मेंस फिर से खराब हो गई। वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' भी कुछ खास नहीं अच्छा कर रहा। तो चलिए एक नजर डालते हैं 10वें सप्ताह की इस टीआरपी लिस्ट पर-
अनुपमा (Anupamaa)
रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' ने पहले नंबर पर जगह बनाई है। शो को इस सप्ताह 2.6 रेटिंग हासिल हुई है।
गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)
'गुम है किसी के प्यार में' ने 2.3 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर जगह बनाई है। इन दिनों शो में आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स लोगों को खास इंप्रेस नहीं कर पा रहे।
झनक (Jhanak)
बार्क की टीआरपी लिस्ट में झनक ने भी जबरदस्त जगह बनाई है। 'झनक' 2.3 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर रहा। शो ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की माटी पलीत कर दी।
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने एक बार फिर से घुटने टेकना शुरू कर दिया है। शो 2.2 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर दिखाई दिया।
पंड्या स्टोर/शिव शक्ति
'पंड्या स्टोर' और 'शिव शक्ति' ने भी टॉप 5 में जगह बना ली है। हालांकि शो की रेटिंग ज्यादा खास नहीं दिखी। बता दें कि ये शो 1.8 रेटिंग के साथ पांचवे और छठे नंबर पर रहे।
इमली (Imlie)
'इमली' एक बार फिर से नीचे गिरनी शुरू हो गई है। शो को इस सप्ताह 1.7 रेटिंग ही हासिल हुई। ऐसे में शो सातवें स्थान पर दिखाई दिया। इसके अलावा 'बातें कुछ अनकही सी' भी 1.7 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर दिखा।
तेरी मेरी डोरियां (Teri Meri Doriyaann)
'तेरी मेरी डोरियां' को इस सप्ताह 1.7 रेटिंग मिली, जो कि पिछले हफ्ते से भी कम है। ऐसे में शो वापिस से लुढ़ककर नौंवे नंबर पर आ चुका है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने 1.7 रेटिंग के साथ आखिरी पायदान पर जगह बनाई। शो की हालत पहले के मुकाबले काफी खराब हो चुकी है।
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों में होगी टक्कर
Auto Expo में शोकेस हुई उड़ने वाली टैक्सी, जल्द सर्विस देने लगेगी
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की उम्र में है इतना अंतर
Stars Spotted Today: अस्पताल से सर्जरी करवाकर वापस घर लौटे सैफ अली खान, जींस-टीशर्ट में स्पॉट हुईं करीना कपूर
Bihar Bullet Train: बिहार में गर्दा उड़ाएगी बुलेट ट्रेन, 250 किमी. से भरेगी रफ्तार; किसानों की रुपयों से भर जाएगी झोली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited