प्यार के चक्कर में बॉलीवुड की ये हसीनाएं बन गईं दूसरी पत्नी, कुछ ने तो पतियों को पहला तलाक तक नहीं लेने दिया.. आज ऐसे संभाल रही रिश्तें

बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने तलाकशुदा मर्दों से शादी रचाई है, करीना, हेमा मालिनी से लेकर बी टाउन की कई नई-पुरानी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होने ऐसा किया है। वहीं कुछ हसीनाओं ने तो पहली पत्नी के बावजूद शादी कर ली, यहां देखें आज यही हसीनाएं रिश्ते और जीवन कैसे संभाल रही हैं।

दूसरी पत्नियां बनीं ये हसीनाएं
01 / 06

दूसरी पत्नियां बनीं ये हसीनाएं

करीना से शादी से पहले ही सैफ अमृता सिंह के पति और दो बच्चों के बाप थे। वहीं हेमा जी से शादी करने से पहले धरम पाजी प्रकाश कौर संग विवाह बंधन में थे, हालांकि पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दोनों ने दूसरी शादी कर ली थी। करीना तो हेमा जी दोनों ही आज अपने अपने ससुराल में सुकून वाला जीवन गुजार रही हैं।

श्रीदेवी की शादी
02 / 06

श्रीदेवी की शादी

श्रीदेवी शादीशुदा बोनी कपूर संग अफेयर कर बैठी थीं। पहली पत्नी मोना शौरी और दो बच्चों के बाद बोनी कपूर ने श्रीदेवी संग इंटीमेट शादी कर ली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी शादी के वक्त प्रेगनेंट भी थीं। हालांकि बाद में दोनों का रिश्ता काफी मजबूत चला था, उनकी शादी अच्छी थी।

शिल्पा शेट्टी की शादी
03 / 06

शिल्पा शेट्टी की शादी

शिल्पा शेट्टी से पहले राज कुंद्रा कविता से शादी के बंधन में बंधे हुए थे। लेकिन शिल्पा से मिलने के बाद उन्हें दोबारा प्यार हो गया, रिपोर्ट्स के मुताबिक यही उनकी पहली शादी टूटने का कारण भी है। लेकिन उनके मुताबिक वे शिल्पा को मिलने से पहले ही पहली पत्नी से अलग हो गए थे। दो बच्चों के बाद आज शिल्पा और राज की शादी काफी हैप्पी और सक्सेसफुल है।

हेलेन की शादी
04 / 06

हेलेन की शादी

दिग्गज अदाकारा हेलेन सलीम खान की दूसरी पत्नी हैं। हेलेन ने सलीम को तलाक तक नहीं लेने दिया था, आज हेलेन, सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सलमा खान साथ रहते हैं।

रवीना टंडन की शादी
05 / 06

रवीना टंडन की शादी

रवीना टंडन भी अनिल थड़ानी की दूसरी पत्नी हैं। अनिल नताशा सिप्पी संग शादीशुदा बंधन में थे, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होने रवीना के लिए तलाक लिया था। आज दोनों का बॉन्ड और शादी काफी स्ट्रांग है।

सोनी राजदान
06 / 06

सोनी राजदान

सोनी राजदान भी महेश भट्ट की दूसरी पत्नी हैं। महेश की पहली पत्नी लौरेन ब्राइट थीं, जिनका नाम बाद में किरण भट्ट हो गया था। महेश के पहली पत्नी संग दो और दूसरी पत्नी संग भी दो बच्चे हैं। सब काफी खुश मिल जुलकर रहते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited