बच्चों के मोह में अंधे हैं ये बॉलीवुड डैड्स, शरीर पर गुदवाया नाम.. जवानी से बुढ़ापे तक बहा रहे खून-पसीना

रणबीर कपूर से लेकर इमरान, अक्षय तक बॉलीवुड के हैंडसम हंक पिता अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं। बच्चों से प्यार करने के साथ साथ इन सितारों ने तो अपने बच्चों के नाम का टैटू तक बनवा लिया है। देखें किन बॉलीवुड सितारों के शरीर पर उनके बच्चों का नाम का टैटू है, इनसाइड फोटोज।

Updated Jun 16, 2024 | 08:51 AM IST

01 / 00

विक्रांत मैसी

एक्टर विक्रांत मैसी कुछ समय पहले ही क्यूट से बेबी बॉय के पापा बने हैं। अपना पहला फादर्स डे मना रहे विक्रांत ने भी अपने हाथ पर बेटे वरदान का नाम और उनकी बर्थडेट गुदवाई है।

02 / 00

अजय देवगन

बिटिया नीसा के प्यार में दीवाने अजय देवगन ने भी छाती पर शिव जी के टैटू के साथ बहुत ही क्रिएटिव फॉन्ट के साथ NYSA लिखवाया है।

03 / 00

इमरान खान

हैंडसम हंक डैड इमरान खान भी बिटिया इमारा से खूब प्यार करते हैं। इमरान ने अपनी छाती पर बिटिया के पैरों की छाप का टैटू करवाया है।

04 / 00

रणबीर कपूर

राहा और रणबीर का रिश्ता बहुत ही ज्यादा खास और प्यारा है। राहा के लिए ही रणबीर ने अपनी जिंदगी में अच्छे खासे बदलाव किए हैं। बेशक ही राहा को रणबीर सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।

05 / 00

राहा नाम का टैटू

रणबीर ने भी अपने कंधे पर राहा के नाम का बहुत ही सिंपल और सुंदर का टैटू बनवाया है। रणबीर अक्सर ही ये वाला टैटू फ्लॉन्ट भी करते नज़र आते हैं।

06 / 00

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार के लाडले बेटे आरव ने वैसे तो अभी अपना बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है। लेकिन बाप और बेटे का रिश्ता सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियां पकड़ता है। दोनों वाकई एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं।

07 / 00

बेटे के नाम का टैटू

अक्षय कुमार ने अपनी पीठ पर बेटे आरव का नाम काफी बड़े फॉन्ट में गुदवा रखा है।

08 / 00

कुणाल खेमू

एक्टर कुणाल खेमू का प्यारी नन्ही गुड़िया इनाया संग रिश्ता बहुत ही ज्यादा प्यारा है। अक्सर सोशल मीडिया पर बाप-बेटी की क्यूट क्यूट तस्वीरें वायरल होती हैं।

09 / 00

करवाया टैटू

कुणाल ने भी अपने एब्स की जगह पर इनाया नाम का टैटू करवाया है। त्रिशूल के साथ हिंदी में इनाया और पीछे सूरज वाला टैटू बेहतरीन लग रहा है।

10 / 00

अर्जुन रामपाल

अर्जुन ने भी अपने दोनों हाथों पर बेटियों के नाम गुदवा रखे हैं। माहिका और मायरा के पिता उनसे बेशक बहुत प्यार करते हैं। हालांकि ये दोनों बेटियां उनकी पहली पत्नी से हैं।