डेड स्किन रिमूव करने से लेकर रंग निखारने तक, चेहरे पर उबटन लगाने से मिलते हैं ये फायदे, खिल उठती है त्वचा

खूबसूरत दिखना भला किसे पसंद नहीं है। इसके लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उबटन का इस्तेमाल कर आप अपनी खूबसूरती को और भी ज्यादा निखार सकती हैं। ऐसे में जानिए उबटन लगाने से क्या फायदे मिलते हैं।

01 / 05
Share

डेड स्किन करे रिमूव

चेहरे से डेड स्किन रिमूव करने में उबटन बेहद कारगर माना जाता है।

02 / 05
Share

डीप क्लीन

उबटन के इस्तेमाल से चेहरे की रंगत साफ होती है और साथ ही ये चेहरे को डीप क्लीन करता है।

03 / 05
Share

फेशियल हेयर करे कम

उबटन लागने से चेहरे के बाल भी कम होते हैं। ऐसे में इसका इस्तेमाल जरूर करें।

04 / 05
Share

ब्‍लड सर्कुलेशन करे बेहतर

उबटन चेहरे पर ब्‍लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है जिससे त्वचा की टेक्‍सचर में सुधार होता है।

05 / 05
Share

स्किन को बनाए मुलायम

उबटन स्किन को मुलायम बनाने में भी मददगार साबित होता है। गर्मी में स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में इसे मुलायम बनाने के लिए उबटन का इस्तेमाल करें।