Winter Jokes: ठंड में जिसकी शादी हो गई... कड़कड़ाती ठंड में पढ़ें ये मजेदार जोक्स और चुटकुल, हंसते-हंसते होगा पेट दर्द

कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हर कोई रजाई-कंबल में खुद को सर्दी से बचाने की कोशिश में है। इस मौसम पर जोक्स और चुटकुले भी खूब मजेदार बनते हैं। यहां पर आप सर्दियों के जोक्स पढ़ सकते हैं और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप और आपके यार हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

सर्दियों के जोक्स और चुटकुले
01 / 07

सर्दियों के जोक्स और चुटकुले

सर्दियों के मौसम में रजाई से निकलना और नहाना दोनों ही मुश्किल टास्क है। कई लेखकों ने इसी बात का फायदा उठाकर कई जोक्स लिख डाले हैं। यहां आप सर्दी के वही मजेदार जोक्स, चुटकुले और शायरी पढ़ सकते हैं। इन्हें पढ़कर आपका दिन और भी मजेदार बन सकता है।

खुदा करे कि तुमको जुदाई ना मिले
02 / 07

खुदा करे कि तुमको 'जुदाई' ना मिले

खुदा करे कि तुमको 'जुदाई' ना मिले,कभी भी हमको 'तन्हाई' ना मिले,तुझे 'याद' ना करो तो कुछ ऐसा हो,कि मौसम हो सर्दी का और तुमको 'रजाई' न मिले।

दो बातें हमेशा याद रखना
03 / 07

दो बातें हमेशा याद रखना..

दो बातें हमेशा याद रखना..1. मुश्किल से घबराना नहीं!2. सर्दियों में नहाना नहीं!

दिल के धड़कन रूक सी गई
04 / 07

दिल के धड़कन रूक सी गई..

दिल के धड़कन रूक सी गई,सांसे मेरी थम सी गई,पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला,की सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई।

कल शाम
05 / 07

कल शाम..

कल शाम मे एक औरत को ठिठुरता देख,मेरे दोस्त ने अपना कम्बल उसके बदन पर दे दिया।उसने कम्बल फ़ेकते हुए कहा- गरीब नही हूँ शादी में जा रही हूँ।

जिन्दगी में एक बात याद रखना
06 / 07

जिन्दगी में एक बात याद रखना..

जिन्दगी में एक बात याद रखना,आंसू पोंछने वाले बहुत मिलेंगे,पर नाक पोंछने के लिए कोई नहीं आता,सर्दी शुरू हो गयी है,इसलिए अपना ध्यान रखना।

सर्दियों में आलू के पराठे
07 / 07

सर्दियों में आलू के पराठे..

सर्दियों में आलू के पराठे हरी चटनी के साथ खाकर,धूप में मगरमच्छ की तरह पड़े रहने में जो सुख है,उसे ही असली सुख कहा गया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited