Winter Jokes: ठंड में जिसकी शादी हो गई... कड़कड़ाती ठंड में पढ़ें ये मजेदार जोक्स और चुटकुल, हंसते-हंसते होगा पेट दर्द

कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हर कोई रजाई-कंबल में खुद को सर्दी से बचाने की कोशिश में है। इस मौसम पर जोक्स और चुटकुले भी खूब मजेदार बनते हैं। यहां पर आप सर्दियों के जोक्स पढ़ सकते हैं और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप और आपके यार हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

01 / 07
Share

सर्दियों के जोक्स और चुटकुले

सर्दियों के मौसम में रजाई से निकलना और नहाना दोनों ही मुश्किल टास्क है। कई लेखकों ने इसी बात का फायदा उठाकर कई जोक्स लिख डाले हैं। यहां आप सर्दी के वही मजेदार जोक्स, चुटकुले और शायरी पढ़ सकते हैं। इन्हें पढ़कर आपका दिन और भी मजेदार बन सकता है।

02 / 07
Share

खुदा करे कि तुमको 'जुदाई' ना मिले

खुदा करे कि तुमको 'जुदाई' ना मिले,कभी भी हमको 'तन्हाई' ना मिले,तुझे 'याद' ना करो तो कुछ ऐसा हो,कि मौसम हो सर्दी का और तुमको 'रजाई' न मिले।

03 / 07
Share

दो बातें हमेशा याद रखना..

दो बातें हमेशा याद रखना..1. मुश्किल से घबराना नहीं!2. सर्दियों में नहाना नहीं!

04 / 07
Share

दिल के धड़कन रूक सी गई..

दिल के धड़कन रूक सी गई,सांसे मेरी थम सी गई,पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला,की सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई।

05 / 07
Share

कल शाम..

कल शाम मे एक औरत को ठिठुरता देख,मेरे दोस्त ने अपना कम्बल उसके बदन पर दे दिया।उसने कम्बल फ़ेकते हुए कहा- गरीब नही हूँ शादी में जा रही हूँ।

06 / 07
Share

जिन्दगी में एक बात याद रखना..

जिन्दगी में एक बात याद रखना,आंसू पोंछने वाले बहुत मिलेंगे,पर नाक पोंछने के लिए कोई नहीं आता,सर्दी शुरू हो गयी है,इसलिए अपना ध्यान रखना।

07 / 07
Share

सर्दियों में आलू के पराठे..

सर्दियों में आलू के पराठे हरी चटनी के साथ खाकर,धूप में मगरमच्छ की तरह पड़े रहने में जो सुख है,उसे ही असली सुख कहा गया है।