बहुत खूबसूरत हैं ये गजरा हेयर स्टाइल, सूट और साड़ी के साथ खिलकर आएगा लुक

Gajra HairStyles for suit and saree: क्या आपको गजरा हेयर स्टाइल पसंद हैं? अगर हां तो हम आपके लिए यहां गजरे के साथ कुछ सुंदर हेयर स्टाइल की फोटोज लेकर आए हैं। देखें सूट और साड़ी के साथ बनाने वाले गजरा हेयरस्टाइल।

01 / 09
Share

बन के साथ गजरा

साड़ी या सूट के साथ अगर आप बन बना रही हैं। तो गजरे को इस तरह बन के इर्द-गिर्द लपेटकर स्टाइल कर सकती हैं। आप ब्रेड वाले बन के साथ साथ भी गजरा लगा सकती हैं।

02 / 09
Share

ओपन हेयर्स के साथ गजरा

खुले बालों के साथ सफेद और पीले फूल वाला गजरा बसंत पंचमी पर बहुत प्यारा लगेगा। गजरे की एक लड़ी को आप सिंपल फॉलिंग स्टाइल में टिट टैक क्लिप या बॉबी पिन से अटैच करलें।

03 / 09
Share

हैंगिंग गजरा

अटायर कोई भी हो, सिंपल ओपन हेयर्स के साथ ऐसे आप बहुत सारा गजरा लगा सकती हैं। साथ ही बालों के सेंटर में भी आप थोड़ा सा गजरा ऐसी हैंगिंग स्टाइल में लगा सकती हैं।

04 / 09
Share

हाफ बन के साथ गजरा

गर्ल्स इस तरह से हाफ बन बनाकर गजरा स्टाइल कर सकती हैं। काफी एलिगेंट और इंडियन लुक आएगा।

05 / 09
Share

चोटी के साथ गजरा

सिंपल चोटी के साथ आप ऐसे क्रिस क्रॉस स्टाइल में गजरा पहनेंगी तो भी लुक बेहद प्यारा लगेगा।

06 / 09
Share

साइड गजरा

थोड़ा सा गजरा लगाना है तो, आप ओपन हेयर्स, ब्रेड या बन के साथ ऐसे साइड में फॉलिंग स्टाइल में गजरा लगा सकती हैं।

07 / 09
Share

बन कवर्ड विद गजरा

ग्रेसफुल इंडियन लुक के लिए मैसी बन, ब्रेड वाले बन या सिंपल बन के साथ आप ऐसे गजरा लगा सकती हैं। इससे आपका बन पूरा गजरे में कवर हो जाएगा और बेहतरीन लुक आएगा।

08 / 09
Share

बन के नीचे लेयर्ड गजरा

स्टाइलिश बन के साथ ऊपर के बजाय के आप नीचे की तरफ से लेयर स्टाइल में गजरा ऐसे पहनेंगी तो कमाल लगेगा। साथ ही बहुत अच्छी महक और बेहतरीन लुक आएगा।

09 / 09
Share

झूला स्टाइल गजरा

खुले बाल के साथ लेडिज ऐसे झुला स्टाइल में गजरा वियर कर सकती हैं। इसके साथ साइड में एक पीला फूल लगा लें तो बसंत पंचमी पर और भी बढ़िया लगेगा।