बहुत खूबसूरत हैं ये गजरा हेयर स्टाइल, सूट और साड़ी के साथ खिलकर आएगा लुक
Gajra HairStyles for suit and saree: क्या आपको गजरा हेयर स्टाइल पसंद हैं? अगर हां तो हम आपके लिए यहां गजरे के साथ कुछ सुंदर हेयर स्टाइल की फोटोज लेकर आए हैं। देखें सूट और साड़ी के साथ बनाने वाले गजरा हेयरस्टाइल।
बन के साथ गजरा
साड़ी या सूट के साथ अगर आप बन बना रही हैं। तो गजरे को इस तरह बन के इर्द-गिर्द लपेटकर स्टाइल कर सकती हैं। आप ब्रेड वाले बन के साथ साथ भी गजरा लगा सकती हैं।
ओपन हेयर्स के साथ गजरा
खुले बालों के साथ सफेद और पीले फूल वाला गजरा बसंत पंचमी पर बहुत प्यारा लगेगा। गजरे की एक लड़ी को आप सिंपल फॉलिंग स्टाइल में टिट टैक क्लिप या बॉबी पिन से अटैच करलें।
हैंगिंग गजरा
अटायर कोई भी हो, सिंपल ओपन हेयर्स के साथ ऐसे आप बहुत सारा गजरा लगा सकती हैं। साथ ही बालों के सेंटर में भी आप थोड़ा सा गजरा ऐसी हैंगिंग स्टाइल में लगा सकती हैं।
हाफ बन के साथ गजरा
गर्ल्स इस तरह से हाफ बन बनाकर गजरा स्टाइल कर सकती हैं। काफी एलिगेंट और इंडियन लुक आएगा।
चोटी के साथ गजरा
सिंपल चोटी के साथ आप ऐसे क्रिस क्रॉस स्टाइल में गजरा पहनेंगी तो भी लुक बेहद प्यारा लगेगा।
साइड गजरा
थोड़ा सा गजरा लगाना है तो, आप ओपन हेयर्स, ब्रेड या बन के साथ ऐसे साइड में फॉलिंग स्टाइल में गजरा लगा सकती हैं।
बन कवर्ड विद गजरा
ग्रेसफुल इंडियन लुक के लिए मैसी बन, ब्रेड वाले बन या सिंपल बन के साथ आप ऐसे गजरा लगा सकती हैं। इससे आपका बन पूरा गजरे में कवर हो जाएगा और बेहतरीन लुक आएगा।
बन के नीचे लेयर्ड गजरा
स्टाइलिश बन के साथ ऊपर के बजाय के आप नीचे की तरफ से लेयर स्टाइल में गजरा ऐसे पहनेंगी तो कमाल लगेगा। साथ ही बहुत अच्छी महक और बेहतरीन लुक आएगा।
झूला स्टाइल गजरा
खुले बाल के साथ लेडिज ऐसे झुला स्टाइल में गजरा वियर कर सकती हैं। इसके साथ साइड में एक पीला फूल लगा लें तो बसंत पंचमी पर और भी बढ़िया लगेगा।
भाग्यशाली हैं आप, अगर हाथ में है ऐसा शनि पर्वत
Jan 21, 2025
अंजीर वेज है या नॉनवेज, जवाब सुनकर दिमाग फट जाएगा
Jan 21, 2025
मकर राशि में बुध के प्रवेश से 4 राशि वालों की चमक जाएगी किस्मत, खूब कमाएंगे पैसा!
इस गाड़ी में बैठ लिमोजिन की चाह पूरी करते हैं पाकिस्तानी, गजब दिमाग लगाया
Champions Trophy 2025 में सभी 8 टीमों के फिनिशर
Stars Spotted Today: नम आंखों के साथ पापा सैफ से मिलने पहुंचीं सारा अली खान, लीलावती अस्पताल पहुंचे संजय दत्त
संजू सैमसन को क्यों चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह, गावस्कर ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited