बिलांग भर कपड़े पहनने वाली हसीनाएं बनीं संस्कारी, हरे-नीले लिबास में यूं किया बप्पा का स्वागत, फोटोज देख फैंस फिदा
बॉलीवुड हसीनाएं गणपति बप्पा की भक्त है। इसलिए गणेश चतुर्थी के मौके पर किसी भी एक्ट्र्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी। अनन्या पांडे से सारा अली खान तक, एक्ट्र्रेसेस संस्कारी और सिंपल लुक में नजर आईं। उन्हें देखकर फैंस फिदा हुए जा रहे हैं।
हसीनाओं के घर आए बप्पा
आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है। इस दिन पर हर कोई बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रहा है। ऐसें में हमारी बॉलीवुड हसीनाएं कैसे पीछे रह सकती हैं। आइये देखते हैं कि सारा अली खान से अनन्या पांडे तक किसी अवतार में गणेश चतुर्थी की पूजा कर रही हैं।
हॉल्टर नेक सूट में अनन्या
अनन्या पांडे अपने घर गणपति बप्पा को लेकर आई हैं। गणेश चतुर्थी के साथ मौके पर एक्ट्रेस सी-ग्रीन कलर के हॉल्टर नेक वाले सूट में नजर आईं। इस लुक को एक्ट्रेस ने स्लीक बन और नो मेकअप लुक के साथ पूरा किया।
सारा का अनारकली सूट
सारा अली खान भी गजानन की पूजा करती दिखीं। इस खास मौके पर सारा ने क्वाटर स्लीव वाला अनारकली सूट पहना। सूट के साथ एक्ट्रेस के हाथों में चूड़ी और गले में लाइट वेट पेंडेंट काफी खूबसूरत लग रहा है।
बॉयफ्रेंड के साथ खुशी तो लड्डू पीले रंग में शनाया
जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर ने भी गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ पोज दिया। पिंक चिकनकरी सूट मेें खुशी कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं वायरल फोटो में शनाया भी उनके साथ हैं। शनाया का लड्डू पीला सूट भी काफी प्यारा लग रहा है।
ग्रीन ड्रेस में नई दुल्हन रकुल प्रीत
जैकी भगनानी की नई नवेली दुल्हन रकुल प्रीत सिंह भी अपने घर पर गणपति बप्पा को लेकर आई हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का को ऑर्ड सेट चुना। इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने हैवी इयररिंग को मैच किया।
नानी की साड़ी में शर्वरी वाघ
बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्वरी वाघ ने इस खास मौके के लिए अपनी नानी की सिल्क की साड़ी में दिखीं। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्लीक बन और वी नेक वाला स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है।
रंग-बिरंगी साड़ी
एक तरफ जहां एक्ट्रेस भाग्यश्री गुलाबी साड़ी में बला सी खूबसूरत लगीं तो वहीं भूमि पेडनेकर भी हल्दी रंग की पीली साड़ी के साथ टेम्पल जूलरी में बप्पा की पूजा करती दिखीं।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited