गणेश चतुर्थी पर लगेंगी बला की खूबसूरत, ट्राई करें शिल्पा-आलिया जैसी सिल्क की साड़ियां

गणेश चतुर्थी का पावन त्योहार इस साल 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। बप्पा के भव्य स्वागत में अगर आप भी हसीन मराठी लुक फ्लॉन्ट करना चाहती हैं। तो शिल्पा से लेकर आलिया, श्रद्धा, नोरा की सिल्क बनारसी साड़ियां एकदम गजब हैं।

सिल्क की साड़ी
01 / 06

सिल्क की साड़ी

गणेश चतुर्थी पर माधुरी जैसी पेस्टल ग्रीन और नारंगी शेड वाली ये सिल्क की साड़ी बहुत ही बेहतरीन लगेगी। आप इस साड़ी को नारंगी ब्लाउज के साथ प्लीट्स स्टाइल में भी ड्रेप कर सकती हैं।

हरी साड़ी
02 / 06

हरी साड़ी

सीक्वेंस के बहुत ही स्टाइलिश ब्लाउज के साथ नोरा फतेही ने मराठी स्टाइल की नऊवारी साड़ी पहनी है। गणेश चतुर्थी पर आप भी चोकर सेट और नथ के साथ बहुत ही देसी अंदाज में स्टाइल कर सकती हैं। चतुर्थी के त्योहार पर हरा रंग पहनना शुभ भी होता है।​

पोल्का डॉट साड़ी
03 / 06

पोल्का डॉट साड़ी

मैरून और पर्पल रंग की ये छापा पोल्का पैटर्न की नउवारी साड़ी को दीपिका और प्रियंका ने वेलवेट के हैवी वर्क ब्लाउज संग पेयर किया है। आप भी गणेश चतर्थी पर ये ट्रेडिशनल लुक बहुत सारी ज्वेलरी और गजरे के साथ फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

कंट्रास्ट साड़ी ब्लाउज
04 / 06

कंट्रास्ट साड़ी ब्लाउज

बनारसी सिल्क की साड़ी को रुबीना ने कंट्रास्ट के पफी ब्लाउज संग पेयर अप किया है। गणेश चतुर्थी पर ये मराठी साड़ी बहुत ही सिंपल और सुंदर लुक देगी।

बेल्ट साड़ी लुक
05 / 06

बेल्ट साड़ी लुक

पोल्का डॉट वाली पीली साड़ी को शिल्पा ने बेल्ट और बैलून स्लीव्स के ब्लाउज संग पहना था। आप भी शिल्पा की तरह ही देसी मराठी मुल्गी लुक में गजब ढा सकती हैं।

बनारसी साड़ी
06 / 06

बनारसी साड़ी

आलिया भट्ट की ये एलिगेंट बनारसी साड़ी भी कुछ कम नहीं है, गर्ल्स इसे गणेश चतुर्थी पर गोल्डन रंग का ब्लाउज पहन सकती हैं। साथ ही कंट्रास्ट का चोकर सेट और मांग टीका नथ भी इस साड़ी के साथ खूब खिलेगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited