गौहर खान ने रिवील किया अपने नन्हें शहज़ादे का नाम, देखें क्या है खास

एक्ट्रेस गौहर खान और पति ज़ैद दरबार के घर कुछ ही दिन पहले नन्हे शहज़ादे के रूप में खुशियों ने दस्तक दी हैं, हाल ही में कपल ने अपनी क्यूट बेबी बॉय का नामकरण किया। यहां देखें नन्हे ज़ैद के बेटे का क्या नाम है और इसकी खासियत क्या है

ज़ैद-गौहर का बेबी
01 / 06

ज़ैद-गौहर का बेबी

गौहर खान और ज़ैद दरबार के घर महीने भर पहले ही नन्हे मेहमान का आगमन हुआ। बेबी बॉय के पेरेन्ट्स बन कपल और पूरा खान-दरबार परिवार बेहद खुश है।

प्रेगनेंट थीं गौहर
02 / 06

प्रेगनेंट थीं गौहर

एक्ट्रेस गौहर खान और सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर ज़ैद दरबार की प्रेगनेंसी जर्नी बहुत प्यारी रही है। कपल फर्स्ट टाइम पेरेन्ट्स बने हैं।

बॉय मॉम
03 / 06

बॉय मॉम

गौहर प्यारे से बेटे की मां बनी हैं, जिन्होंने डिलीवरी के बाद ही 18 किलो वज़न कम कर सबको हैरान कर दिया था। अब ज़ैद गौहर ने अपने बेबी का नाम रखा है, जिसके बाद कपल फिर सुर्खियों में है।

किया नामकरण
04 / 06

किया नामकरण

गौहर और ज़ैद ने अपने क्यूट बेबी बॉय का नामकरण किया है, कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे के नाम के साथ हल्का सा चेहरा भी रिवील किया है।

रखा प्यारा सा नाम
05 / 06

रखा प्यारा सा नाम

कपल ने अपने बेटे का बड़ा ही प्यारा नाम रखा है। बहुत ही प्यार और दुलार से बेबी दरबार का नाम ज़ेहान (Zehaan) रखा गया है।

क्या है मतलब
06 / 06

क्या है मतलब

ज़ेहान नाम के साथ साथ इसका मतलब भी बहुत ही प्यारा है। ज़ेहान एक अरबी नाम है जिसका मतलब तरक्की, खुशहाली, समृद्धि होता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited