गौहर खान ने रिवील किया अपने नन्हें शहज़ादे का नाम, देखें क्या है खास

एक्ट्रेस गौहर खान और पति ज़ैद दरबार के घर कुछ ही दिन पहले नन्हे शहज़ादे के रूप में खुशियों ने दस्तक दी हैं, हाल ही में कपल ने अपनी क्यूट बेबी बॉय का नामकरण किया। यहां देखें नन्हे ज़ैद के बेटे का क्या नाम है और इसकी खासियत क्या है

01 / 06
Share

ज़ैद-गौहर का बेबी

गौहर खान और ज़ैद दरबार के घर महीने भर पहले ही नन्हे मेहमान का आगमन हुआ। बेबी बॉय के पेरेन्ट्स बन कपल और पूरा खान-दरबार परिवार बेहद खुश है।

02 / 06
Share

प्रेगनेंट थीं गौहर

एक्ट्रेस गौहर खान और सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर ज़ैद दरबार की प्रेगनेंसी जर्नी बहुत प्यारी रही है। कपल फर्स्ट टाइम पेरेन्ट्स बने हैं।

03 / 06
Share

बॉय मॉम

गौहर प्यारे से बेटे की मां बनी हैं, जिन्होंने डिलीवरी के बाद ही 18 किलो वज़न कम कर सबको हैरान कर दिया था। अब ज़ैद गौहर ने अपने बेबी का नाम रखा है, जिसके बाद कपल फिर सुर्खियों में है।

04 / 06
Share

किया नामकरण

गौहर और ज़ैद ने अपने क्यूट बेबी बॉय का नामकरण किया है, कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे के नाम के साथ हल्का सा चेहरा भी रिवील किया है।

05 / 06
Share

रखा प्यारा सा नाम

कपल ने अपने बेटे का बड़ा ही प्यारा नाम रखा है। बहुत ही प्यार और दुलार से बेबी दरबार का नाम ज़ेहान (Zehaan) रखा गया है।

06 / 06
Share

क्या है मतलब

ज़ेहान नाम के साथ साथ इसका मतलब भी बहुत ही प्यारा है। ज़ेहान एक अरबी नाम है जिसका मतलब तरक्की, खुशहाली, समृद्धि होता है।