सादगी की मूरत हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति, खूबसूरती में देती हैं नीता अंबानी को भी टक्कर

अरबपति गौतम अडानी और उनकी पत्नी प्रीति अडानी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं। प्रीती जी का साड़ी, सूट वाला सादगी भरा स्टाइल बहुत ही प्यारा है। बेशक ही प्रीती अपने लुक्स से नीता अंबानी को भी मुकाबला दे सकती हैं। देखें साड़ी ब्लाउज तो सुट सलवार में प्रीति अडानी कैसी लगती हैं।

प्रीति अडानी की खूबसूरती
01 / 07

प्रीति अडानी की खूबसूरती

गौतम अडानी की पत्नी प्रीति जी वाकई काफी खूबसूरत हैं, प्रीति जी बहुत ही सिंपल अंदाज में तैयार होती हैं। और बहुत ही ग्रेसफुली खुद को कैरी करती हैं, घेरदार पीच अनारकली गाउन से लेकर नीली बांधनी लुक वाली साड़ी में भी प्रीति जी बहुत प्यारी लग रही हैं।

सूट लुक में खूब सजी
02 / 07

सूट लुक में खूब सजी

नीले रंग का छापा पैटर्न का ये मिड स्लिट कुर्ती और प्लाजो लुक प्रीति जी पर काफी प्यारा लग रहा है। पर्ल माला, ओपन बाल और मिनिमल मेकअप लुक वाकई खूबसूरत है।

गुलाबी साड़ी में प्रीटी लेडी
03 / 07

गुलाबी साड़ी में प्रीटी लेडी

गुलाबी जरी बॉर्डर वाली साड़ी में प्रीति जी काफी प्रीटी लग रही हैं। ओपन पल्ला उल्टा ड्रेप साड़ी के साथ मैचिंग पिंक गोल गले वाला ब्लाउज भी मैच कर रहा है। हालांकि ऐसी साड़ियों के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज भी पहना जा सकता है।

सूट में सुंदरी
04 / 07

सूट में सुंदरी

बहुत ही सिंपल से लाल कुर्ती और शॉल वाले लुक में भी प्रीति जी बेहद प्यारी लग रही हैं। सिंपल ज्वेलरी, मेकअप तो बहुत ही नेचुरल लुक में वे सबसे बेस्ट लगती हैं।

काली साड़ी
05 / 07

काली साड़ी

प्लेन काली साड़ी और बूटी वर्क बॉर्डर व सिंपल से ब्लाउज में प्रीति जी काफी जम रही हैं। पर्ल डायमंड पेन्डेंट का नेक पीस और सिंपल वॉच भी लुक में चार चांद लगा रहे हैं

पीच सूट
06 / 07

पीच सूट

गाउन लुक वाला ये अनारकली पीच सूट तो प्रीति जी पर सबसे ज्यादा खिल रहा था। गाजरी रंग के गुलाब के फूलों से मैच करती हैवी रबी डायमंड ईयररिंग्स का भी कोई जवाब नहीं है।

पटोसा साड़ी
07 / 07

पटोसा साड़ी

प्रीति अडानी भी नीता अंबानी जैसे पटोला साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। उनकी ये लाल, पीले और नीले के कॉम्बिनेशन वाली पटोला साड़ी काफी सुंदर लुक दे रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited