गोल्डन सेक्वीन शॉर्ट स्कर्ट में दिखा शहनाज गिल का ग्लैमरस अवतार, फैंस बोले- ये क्या पहना है
पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। उनकी क्यूटनेस पर हर कोई फिदा है। वो अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उन्होंने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट की है। देखें तस्वीरें।
खूबसूरत अदाकारा
शहनाज गिल बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं।
बिग बॉस 13 से मिला फेम
शहनाज गिल को असल पहचान बिग बॉस 13 के बाद से मिली। इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
ग्लैमरस स्टाइल
शहनाज अपने ग्लैमरस स्टाइल को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। शहनाज ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की है।
गोल्डन सेक्वीन शॉर्ट स्कर्ट
सामने आई तस्वीरों में शहनाज गोल्डन सेक्वीन शॉर्ट स्कर्ट में बोल्डनेस का तड़का लगा रही हैं।
फैंस के आए रिएक्शन्स
इस अटायर को लेकर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं ये क्या पहना है।
घूम लो देश के ये 8 शहर, मिल जाएगा आपको असली भारत
Jan 21, 2025
शादी में ऐसे करेंगे फोटोग्राफी तो DSLR की नहीं रहेगी जरूरत, जान लें 5 सबसे कमाल टिप्स
पति सैफ को घर ले जाने अस्पताल पहुंची करीना कपूर, पांच दिन बाद जिगर के टुकड़े का स्वागत करेगा परिवार
अंबानी का एंटीलिया भी फीका, घूम आओ 20000 करोड़ वाला घर, सिर्फ 150 रुपए होगा खर्च
सैफ की सूरत देख लट्टू हो गईं थीं करीना कपूर, पहली मुलाकात में इस चीज पर था फोकस, आज भी कायम हैं पटौदियों का हनीमून फेज
UPSC के लिए छोड़ी सऊदी में प्रोफेसर की जॉब, बच्चों को संभालते हुए बुशरा ऐसे बनीं IPS
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited