होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

लाल-हरा छोड़ इस रंग के कपड़ों की दीवानी हुईं बॉलीवुड हसीनाएं, लहंगों से लेकर सूट तक में है ट्रेंडी, राजसी लुक के लिए जरूर ट्राई करें चौथा डिजाइन

लाल-हरे छोड़ इन दिनों बॉलीवुड हसीनाओं के बीच इस कलर कॉम्बिनेशन का बोल बाला है, लहंगे से लेकर सूट तक की ऐसी वाली डिजाइन्स सबसे ज्यादा वायरल हो रही हैं। गर्ल्स जरूर ही लेटेस्ट लुक के लिए ये वाली सेलेब्स की पसंदीदा आउटफिट्स ट्राई करें।

ट्रेंडी है इस कलर के कपड़े ट्रेंडी है इस कलर के कपड़े
01 / 07
Share

ट्रेंडी है इस कलर के कपड़े

खूबसूरत मोनोक्रोम लुक वाला सफेद और गोल्डन रंग का कॉम्बिनेशन इन दिनों बॉलीवुड हसीनाओं में सबसे ज्यादा ट्रेंडी है। लहंगे से लेकर सूट तक में ये वाला रंग ही रॉयल लुक के लिए चुना जा रहा है। करीना-करिश्मा के अनारकली से लेकर मलाइका के लहंगे तक का कोई जवाब नहीं है।

सोनम का लहंगा सोनम का लहंगा
02 / 07
Share

सोनम का लहंगा

खूबसूरत सी जरी गोटा की गोल्डन लेस के साथ घेरदार सफेद लहंगा सोनम कपूर पर बहुत शानदार लग रहा है। सोनम ने लहंगे के साथ लेस बॉर्डर वाली चोली और टिशू सिल्क का दुपट्टा पहना है। कुंदन ज्वेलरी के साथ लुक में चार चांद लग गए हैं।

03 / 07
Share

करीना का अनारकली

गोल्डन जरी लेस वाला करीना का ये घेरदार अनारकली सूट भी खूब ट्रेंड में रहा है। करीना का ये चूड़ीदार ट्रेडिशनल जैकेट वाला अनारकली बहुत ही रॉयल वाइब दे रहा है।

04 / 07
Share

शरवरी का लहंगा

गोल्डन वर्क वाला ही ये स्टाइलिश लुक में शरवरी का लहंगा चोली भी कुछ कम नहीं है। 3d फ्लोरल कटवर्क दुपट्टे के साथ ये मॉडर्न लहंगा गर्ल्स पर जबरदस्त लगेगा।

05 / 07
Share

कियारा का अनारकली

गोटा पत्ती गोल्डन लेस वर्क वाला कियारा आडवाणी का ये अनारकली सूट और स्ट्रेट पैंट्स वाला लुक बेहद राजसी है। यू स्कूप नेकलाइन के साथ गजरा बन, ज्वेलरी तो दुपट्टे का ड्रेप परफेक्ट लग रहा है।

06 / 07
Share

महीप का लहंगा

कुर्ती गोल्डन चोली और सफेद लहंगा महीप कपूर पर भी काफी सूट कर रहा है। लेडीज जरूर ही ऐसा लहंगा ब्लाउज तो दुपट्टा तीज, त्योहार, शादी में फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

07 / 07
Share

मलाइका का लहंगा

मलाइका ने इस लुक में बिल्कुल ही सोनम कपूर जैसा लहंगा और चोली पहना है। साड़ी स्टाइल ड्रेप में हालांकि मलाइका काफी सुंदर लग रही हैं। कंट्रास्ट ज्वेलरी, गुलाब बन उनपर खूब खिल रहा है।