लाल-हरा छोड़ इस रंग के कपड़ों की दीवानी हुईं बॉलीवुड हसीनाएं, लहंगों से लेकर सूट तक में है ट्रेंडी, राजसी लुक के लिए जरूर ट्राई करें चौथा डिजाइन
लाल-हरे छोड़ इन दिनों बॉलीवुड हसीनाओं के बीच इस कलर कॉम्बिनेशन का बोल बाला है, लहंगे से लेकर सूट तक की ऐसी वाली डिजाइन्स सबसे ज्यादा वायरल हो रही हैं। गर्ल्स जरूर ही लेटेस्ट लुक के लिए ये वाली सेलेब्स की पसंदीदा आउटफिट्स ट्राई करें।


ट्रेंडी है इस कलर के कपड़े
खूबसूरत मोनोक्रोम लुक वाला सफेद और गोल्डन रंग का कॉम्बिनेशन इन दिनों बॉलीवुड हसीनाओं में सबसे ज्यादा ट्रेंडी है। लहंगे से लेकर सूट तक में ये वाला रंग ही रॉयल लुक के लिए चुना जा रहा है। करीना-करिश्मा के अनारकली से लेकर मलाइका के लहंगे तक का कोई जवाब नहीं है।


सोनम का लहंगा
खूबसूरत सी जरी गोटा की गोल्डन लेस के साथ घेरदार सफेद लहंगा सोनम कपूर पर बहुत शानदार लग रहा है। सोनम ने लहंगे के साथ लेस बॉर्डर वाली चोली और टिशू सिल्क का दुपट्टा पहना है। कुंदन ज्वेलरी के साथ लुक में चार चांद लग गए हैं।
करीना का अनारकली
गोल्डन जरी लेस वाला करीना का ये घेरदार अनारकली सूट भी खूब ट्रेंड में रहा है। करीना का ये चूड़ीदार ट्रेडिशनल जैकेट वाला अनारकली बहुत ही रॉयल वाइब दे रहा है।
शरवरी का लहंगा
गोल्डन वर्क वाला ही ये स्टाइलिश लुक में शरवरी का लहंगा चोली भी कुछ कम नहीं है। 3d फ्लोरल कटवर्क दुपट्टे के साथ ये मॉडर्न लहंगा गर्ल्स पर जबरदस्त लगेगा।
कियारा का अनारकली
गोटा पत्ती गोल्डन लेस वर्क वाला कियारा आडवाणी का ये अनारकली सूट और स्ट्रेट पैंट्स वाला लुक बेहद राजसी है। यू स्कूप नेकलाइन के साथ गजरा बन, ज्वेलरी तो दुपट्टे का ड्रेप परफेक्ट लग रहा है।
महीप का लहंगा
कुर्ती गोल्डन चोली और सफेद लहंगा महीप कपूर पर भी काफी सूट कर रहा है। लेडीज जरूर ही ऐसा लहंगा ब्लाउज तो दुपट्टा तीज, त्योहार, शादी में फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
मलाइका का लहंगा
मलाइका ने इस लुक में बिल्कुल ही सोनम कपूर जैसा लहंगा और चोली पहना है। साड़ी स्टाइल ड्रेप में हालांकि मलाइका काफी सुंदर लग रही हैं। कंट्रास्ट ज्वेलरी, गुलाब बन उनपर खूब खिल रहा है।
बेहद भाग्यशाली होते हैं इस मूलांक के बच्चे, आलिया-रणबीर की बेटी राहा कपूर का भी है यही शुभ अंक
<em></em>कैसे बनते हैं मेट्रो ड्राइवर, जानें फ्रेशर को कितनी मिलती है सैलरी
परिवार संग कहां छुट्टियां मना रहे हैं रोहित शर्मा, देखें खूबसूरत तस्वीरें
भारत का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज कौन सा है, एडमिशन मतलब नौकरी पक्की
आकाश चोपड़ा ने चुनी लखनऊ सुपर जायंट्स की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
Nifty Prediction: क्या निफ्टी 23000 की ओर बढ़ेगा या 22000 तक गिरेगा? जानें सपोर्ट-रेसिस्टेंस, ब्रेकआउट लेवल और विशेषज्ञों की राय
UP Weather: यूपी में तेजी से बढ़ती गर्मी पर बारिश ने लगाई लगाम, आज सुबह भी कई जिलों में बरसे मेघा, जानें कल कैसा रहेगा मौसम
रणजी ट्रॉफी के 9 मैचों में 5 शतक और 779 रन बनाए, अब IPL 2025 से पहले इस बल्लेबाज ने भरी हुंकार
Assam Police Constable Admit Card 2025: आज जारी होगा असम पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड, यह रहा डाउनलोड करने का तरीका
प्रेग्नेंसी में भी रुकावट बन सकती है ओवरईटिंग, बार-बार ट्राई करने पर भी बेबी नहीं हो रहा कंसीव तो कर रहे हैं ये गलती
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited