Hair Growth Tips: तेल में मिलाकर लगाएं ये एक चीज, बाल होंगे लंबे, घने और मजबूत, गंजेपन से मिलेगा छुटकारा

Hair Growth Tips: खानपान व जीवनशैली में परिवर्तन के कारण आजकल हर दूसरा व्यक्ति झड़ रहे बालों की समस्या से परेशान है। ऐसे में यहां हम आपके लिए एक खास चीज लेकर आए हैं, जिसे तेल में मिलाकर लगाने से आप गंजेपन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इतना ही नहीं यह आपके बालों को लंबा, घना और मजबूत भी बनाता है।

01 / 05
Share

​hair Growth Oil: मेथी दाना और तेल​

यदि आप बालों में सरसो का तेल लगाते हैं, तो तेल लगाने से पहले इसमें मेथी का दाना मिलाकर हल्का गर्म कर लें। ठंडा हो जाने के बाद बालों में अच्छे से मसाज करें।

02 / 05
Share

hair Oil For Dandruff: नीरियल तेल में मेथी दान​

बता दें मेथी विटामिन एक, सी, पोटेशियल, कैल्शिय और आयरन से भरपूर होती है। यह बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। साथ ही बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाती है। इसके लिए नारियल के तेल में मेथी का दाना मिलाकर बालों में मसाज करें।

03 / 05
Share

hair Oil For Men, Women: प्याज के रस में मिलाएं सरसो का तेल

प्याज झड़ते बालों की समस्या को दूर करने के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। इसके लिए नारियल के तेल में प्याज का रस मिलाकर लगाएं। इससे आपके चंद दिनों में झड़ते बालों की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

04 / 05
Share

Oil For Hair Growth: गुड़हल के फूल में मिलाएं ये तेल

गुड़हल का फूल विटामिन ए, बी औ पोटेशियम से भरपूर होता है। यह बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। इसके लिए सरसो या नारियल के तेल में गुडहल के फूल की पंखुड़ियां पीसकर बालों में लगाएं। ध्यान रहे सोते समय इससे मसाज करें और सुबह शैम्पू से धो लें।

05 / 05
Share

​Hair Growth Tips: तेल में अदरक मिलाक लगाएं​

इसके अलावा आप अदरक का रस भी सरसो या नारियल के तेल में मिलाकर लगा सकते हैं। इससे बालों में डेंड्रफ जड़ से खत्म हो जाता है और बाल लंबे घने और मजबूत होते हैं।