गणपति उत्सव मना रहीं 'हप्पू की उल्टन पल्टन' फेम गीतांजलि मिश्रा, एथनिक लुक को आप भी कर सकते हैं कॉपी
बॉलीवुड में गणपति पर्व की धूम है। तमाम बॉलीवुड सितारों ने गणेश चतुर्थी पर गणपति विराजमान किए हैं। टीवी सीरियल 'हप्पू की उल्टन पल्टन' में लीड एक्ट्रेस का रोल निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा भी गणपति का त्यौहार मना रही हैं और एथनिक लुक में दर्शकों का दिल जीत रही हैं।
गणपति उत्सव मना रही टीवी अदाकारा
टीवी सीरियल 'हप्पू की उल्टन पल्टन' में लीड एक्ट्रेस का रोल निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा भी गणपति का त्यौहार मना रही हैं और एथनिक लुक में दर्शकों का दिल जीत रही हैं।
बहनों के साथ मिलकर मना रहीं उत्सव
अदाकारा गीतांजलि मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर गणपति पूजा की कई तस्वीरें साझा की हैं जिसमें फैंस उनके लुक की प्रशंसा कर रहे हैं। हर बार गणपति मनाने वाली गीतांजलि इस बार अपनी बहनों अंकिता और कृतिका के साथ मिलकर गणपति का त्यौहार मना रही हैं।
पीले रंग के लिबास में आईं नजर
तस्वीरों में गीतांजलि गणपति बप्पा के प्रिय पीले रंग के एथनिक लिबास में नजर आ रही हैं। गीतांजलि गणपति उत्सव के 10 दिन खूब आनंद बटोरती हैं और सबके सुख और सम्बृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
लाल रंग का लिबास
गीतांजलि कहती हैं बप्पा के ये 10 दिन उन्हें बेहद सुःख और शांति की अनुभूति होती है। बप्पा की पूजा के दौरान एक तस्वीर में गीतांजलि लाल रंग के कुर्ते में नजर आ रही हैं।
इन शोज और मूवी में कर चुकीं हैं काम
जी 5 की वेबसीरीज अभय 2, बॉलीवुड फिल्म लूडो, टीवी सीरियल कुंडली भाग्य और नागिन-3 में अहम रोल निभा चुकीं एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा इन दिनों एंड टीवी के शो 'हप्पू की उल्टन पल्टन' में अहम रोल निभा रही हैं।
प्यारा सजाया दरबार
गीतांजलि ने अपने घर पर बप्पा का खूबसूरत दरबार लगाया है। उन्होंने बप्पा के दरबार की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है- ऊँ विघ्नहर्ताय नमो नमः ॥ तृतीय दिवस देवों में प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश जी महाराज सभी पर अपनी असीम अनुकंपा बनाए रखें ।।
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
1983 में होता आईपीएल तो कौन खिलाड़ी होता किस टीम का कप्तान, AI ने बताया नाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited