गणपति उत्सव मना रहीं 'हप्पू की उल्टन पल्टन' फेम गीतांजलि मिश्रा, एथनिक लुक को आप भी कर सकते हैं कॉपी

बॉलीवुड में गणपति पर्व की धूम है। तमाम बॉलीवुड सितारों ने गणेश चतुर्थी पर गणपति विराजमान किए हैं। टीवी सीरियल 'हप्पू की उल्टन पल्टन' में लीड एक्ट्रेस का रोल निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा भी गणपति का त्यौहार मना रही हैं और एथनिक लुक में दर्शकों का दिल जीत रही हैं।

01 / 06
Share

गणपति उत्सव मना रही टीवी अदाकारा

टीवी सीरियल 'हप्पू की उल्टन पल्टन' में लीड एक्ट्रेस का रोल निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा भी गणपति का त्यौहार मना रही हैं और एथनिक लुक में दर्शकों का दिल जीत रही हैं।

02 / 06
Share

बहनों के साथ मिलकर मना रहीं उत्सव

अदाकारा गीतांजलि मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर गणपति पूजा की कई तस्वीरें साझा की हैं जिसमें फैंस उनके लुक की प्रशंसा कर रहे हैं। हर बार गणपति मनाने वाली गीतांजलि इस बार अपनी बहनों अंकिता और कृतिका के साथ मिलकर गणपति का त्यौहार मना रही हैं।

03 / 06
Share

पीले रंग के लिबास में आईं नजर

तस्वीरों में गीतांजलि गणपति बप्पा के प्रिय पीले रंग के एथनिक लिबास में नजर आ रही हैं। गीतांजलि गणपति उत्सव के 10 दिन खूब आनंद बटोरती हैं और सबके सुख और सम्बृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

04 / 06
Share

लाल रंग का लिबास

गीतांजलि कहती हैं बप्पा के ये 10 दिन उन्हें बेहद सुःख और शांति की अनुभूति होती है। बप्पा की पूजा के दौरान एक तस्वीर में गीतांजलि लाल रंग के कुर्ते में नजर आ रही हैं।

05 / 06
Share

इन शोज और मूवी में कर चुकीं हैं काम

जी 5 की वेबसीरीज अभय 2, बॉलीवुड फिल्म लूडो, टीवी सीरियल कुंडली भाग्‍य और नागिन-3 में अहम रोल निभा चुकीं एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा इन दिनों एंड टीवी के शो 'हप्पू की उल्टन पल्टन' में अहम रोल निभा रही हैं।

06 / 06
Share

प्यारा सजाया दरबार

गीतांजलि ने अपने घर पर बप्पा का खूबसूरत दरबार लगाया है। उन्होंने बप्पा के दरबार की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है- ऊँ विघ्नहर्ताय नमो नमः ॥ तृतीय दिवस देवों में प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश जी महाराज सभी पर अपनी असीम अनुकंपा बनाए रखें ।।