Happy Birthday Wishes For Wife: अपनी लाइफ पार्टनर के जन्मदिन को बनाएं खास, भेजें ये शुभकामना संदेश, मैसेज, कोट्स
Happy Birthday Wishes For Wife: बर्थडे हर किसी की जिंदगी का सबसे खास दिन होता है। अपनों के जन्मदिन को खास बनाना हमारी जिम्मेदारी होती है। खासकर तब जब वाइफ का बर्थडे हो। ऐसे में अगर आप अपनी वाइफ के जन्मदिन को खास और यादगार बनाना चाहते हैं तो ये बर्थडे विशेज, मैसेज, कोट्स, फोटोज शेयर कर सकते हैं।
Happy Birthday Wishes For Wife
Happy Birthday Wishes For Wife: शादीशुदा व्यक्ति अक्सर अपनी वाइफ को स्पेशल फील कराने की कोशिश करता है। वाइफ के लिए पति सरप्राइज प्लान करते हैं और साथ ही डिनर भी प्लान करते हैं। बहुत छोटी छोटी चीजें रिश्ते में मिठास घोल देती है। ऐसे में जब पत्नी का जन्मदिन हो तो इसे खास बनाने की पूरी कोशिश पति करते हैं। यहां हम कुछ बेस्ट बर्थडे विशेज लेकर आए हैं जिसे शेयर कर आप अपनी वाइफ को बर्थडे विश कर सकते हैं और साथ ही उनके लिए अपना प्यार जता सकते हैं।
जन्मदिन की बधाई लव
मेरे लिए तो खास हर दिन तुम्हारा है,तुम पर अपना सब समर्पित करता हूं,खुश रहो तुम हमेशा जिंदगी में,बस यही हर वक्त फरियाद करता हूं।जन्मदिन की बधाई लव !
हैप्पी बर्थडे डियर
चेहरा तुम्हारा फ्री हिट जैसा है,जब भी सामने आता है,दिल बाउंड्री पार चला जाता है।हैप्पी बर्थडे डियर !
जन्मदिन मुबारक हो डियर
चांद में दाग है, सूरज में आग है,मेरे साथ तुम हो, ये मेरा भाग्य है।जन्मदिन मुबारक हो डियर !
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा
न दौलत की हसरत, न शोहरत का प्यासाहर जन्म में तुम मेरी रहो, बस यही है उस खुदा से आश।मैं तुम्हारा, मेरा हर दिन तुम्हारामुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा !
हैप्पी बर्थडे जान
मेरी जिंदगी में आने औरउसे रंगीन बनाने के लिए शुक्रिया !हैप्पी बर्थडे जान !
हैप्पी बर्थडे माय लाइफ
हमारी शादी को कितने साल भीहो जाएं, लेकिन दो पल होंगेजब मैं तुम्हारे साथ रहना चाहूंगाअभी और हमेशा के लिए !हैप्पी बर्थडे माय लाइफ !
हैप्पी बर्थडे डियर
तुम्हें मिले दुनिया की हर खुशी,तकलीफों से न कोई वास्ता हो,तुम चलो जिस भी रास्ते से,वो कामयाबी का ही रास्ता हो।हैप्पी बर्थडे डियर।
जन्मदिन की बधाई हमसफर
चांद तारों की बारात हो,खुशियों की सौगात हो,आपके इस जन्मदिन पर,जहां की खुशियां आपके साथ हो।जन्मदिन की बधाई हमसफर !
Naga-Sobhita ने शादी के बाद पहली बार मनाया Pongal, नयनतारा और विग्नेश शिवन ने जुड़वां बच्चों संग शेयर की खास तस्वीरें
इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान में अच्छा रिकॉर्ड नहीं है टीम इंडिया का
प्राइवेट नौकरी करते हुए UPSC में गाड़ा झंडा, बिना कोचिंग Rank 99 लाकर रचा इतिहास
गंभीर की डांट का दिखा असर, रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं रोहित-कोहली समेत ये बड़े सितारे
रेलवे स्टेशन है या महल, एक साथ खड़ी हो जाती हैं 44 ट्रेनें, खूबसूरती ऐसी कि पूछिए मत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited