Happy Birthday Wishes For Wife: अपनी लाइफ पार्टनर के जन्मदिन को बनाएं खास, भेजें ये शुभकामना संदेश, मैसेज, कोट्स

Happy Birthday Wishes For Wife: बर्थडे हर किसी की जिंदगी का सबसे खास दिन होता है। अपनों के जन्मदिन को खास बनाना हमारी जिम्मेदारी होती है। खासकर तब जब वाइफ का बर्थडे हो। ऐसे में अगर आप अपनी वाइफ के जन्मदिन को खास और यादगार बनाना चाहते हैं तो ये बर्थडे विशेज, मैसेज, कोट्स, फोटोज शेयर कर सकते हैं।

01 / 09
Share

Happy Birthday Wishes For Wife

Happy Birthday Wishes For Wife: शादीशुदा व्यक्ति अक्सर अपनी वाइफ को स्पेशल फील कराने की कोशिश करता है। वाइफ के लिए पति सरप्राइज प्लान करते हैं और साथ ही डिनर भी प्लान करते हैं। बहुत छोटी छोटी चीजें रिश्ते में मिठास घोल देती है। ऐसे में जब पत्नी का जन्मदिन हो तो इसे खास बनाने की पूरी कोशिश पति करते हैं। यहां हम कुछ बेस्ट बर्थडे विशेज लेकर आए हैं जिसे शेयर कर आप अपनी वाइफ को बर्थडे विश कर सकते हैं और साथ ही उनके लिए अपना प्यार जता सकते हैं।

02 / 09
Share

जन्मदिन की बधाई लव

मेरे लिए तो खास हर दिन तुम्हारा है,तुम पर अपना सब समर्पित करता हूं,खुश रहो तुम हमेशा जिंदगी में,बस यही हर वक्त फरियाद करता हूं।जन्मदिन की बधाई लव !

03 / 09
Share

हैप्पी बर्थडे डियर

चेहरा तुम्हारा फ्री हिट जैसा है,जब भी सामने आता है,दिल बाउंड्री पार चला जाता है।हैप्पी बर्थडे डियर !

04 / 09
Share

जन्मदिन मुबारक हो डियर

चांद में दाग है, सूरज में आग है,मेरे साथ तुम हो, ये मेरा भाग्य है।जन्मदिन मुबारक हो डियर !

05 / 09
Share

मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा

न दौलत की हसरत, न शोहरत का प्यासाहर जन्म में तुम मेरी रहो, बस यही है उस खुदा से आश।मैं तुम्हारा, मेरा हर दिन तुम्हारामुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा !

06 / 09
Share

हैप्पी बर्थडे जान

मेरी जिंदगी में आने औरउसे रंगीन बनाने के लिए शुक्रिया !हैप्पी बर्थडे जान !

07 / 09
Share

हैप्पी बर्थडे माय लाइफ

हमारी शादी को कितने साल भीहो जाएं, लेकिन दो पल होंगेजब मैं तुम्हारे साथ रहना चाहूंगाअभी और हमेशा के लिए !हैप्पी बर्थडे माय लाइफ !

08 / 09
Share

हैप्पी बर्थडे डियर

तुम्हें मिले दुनिया की हर खुशी,तकलीफों से न कोई वास्ता हो,तुम चलो जिस भी रास्ते से,वो कामयाबी का ही रास्ता हो।हैप्पी बर्थडे डियर।

09 / 09
Share

जन्मदिन की बधाई हमसफर

चांद तारों की बारात हो,खुशियों की सौगात हो,आपके इस जन्मदिन पर,जहां की खुशियां आपके साथ हो।जन्मदिन की बधाई हमसफर !