इन मैसेज, कोट्स के जरिए अपनी प्यारी बहना को दें जन्मदिन की शुभकामनाएं, भेजें ये बेस्ट बर्थडे विशेज

अगर आज आपकी बहन का बर्थडे है और इस दिन को आप खास और यादगार बनाना चाहते हैं तो ये प्यार भरे मैसेज, कोटस, विशेज, फोटोज भेज सकते हैं। यहां देखें बेस्ट बर्थडे विशेज फॉर सिस्टर।

01 / 06
Share

बर्थडे विशेज फॉर सिस्टर

बहन भाई का रिश्ता सबसे खास रिश्तों में से एक होता है। दोनों आपस में कितना भी लड़ झगड़ लें लेकिन जब भाई-बहन पर कोई भी आंच आती है तो बड़ी बहन होय या छोटी डटकर मुसिबत का सामना करती हैं। ऐसे में कुछ खास मौकों पर उन्हें स्पेशल फील कराना हमारा कर्तव्य बनता है। खासकर जब बहन का जन्मदिन हो। अगर आप अपनी बहन के जन्मदिन को खास बनाना चाहते हैं तो ये विशेज, मैसेज, कोट्स, फोटोज भेज सकते हैं।

02 / 06
Share

Happy Birthday Sister

ऐ खुदा मेरी दुआओं में असर इतना रहे,कि मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे !Happy Birthday Sister !

03 / 06
Share

हैप्पी बर्थडे मोटी

भगवान भी खूब सुकून पाया होगा,जब तुम्हें धरती पर भगाया होगा !हैप्पी बर्थडे मोटी !

04 / 06
Share

हैप्पी बर्थडे मोटी

जल्दी से तुम्हे बर्थडे विश कर देता हूं,वरना मै भूल ना जाऊ क्योंकि,लाखों की तादात में लोग मुझसे मिलने खड़े हैं !हैप्पी बर्थडे मोटी !

05 / 06
Share

Happy Birthday Di

चांद से प्यारी चांदनीचांदनी से भी प्यारी रातरात से प्यारी जिंदगीऔर जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना !Happy Birthday Di !

06 / 06
Share

Happy Birthday Sister

दुनिया के सबसे कंजूस बहन कोजन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !Happy Birthday Sister !