Happy Chhoti Diwali Images: छोटी दिवाली पर सुख-समृद्धि से भर जाएगा जीवन.. इन तस्वीरों से अपनों को दें छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं, यहां देखें हैप्पी छोटी विशेज, इमेज 2024

दिवाली से एक पहले बड़ी ही धूम धाम के साथ छोटी दिवाली व नरक चतुर्दशी का त्यौहार मनाया जाता है। छोटी दिवाली की खुशियों में चार चांद लगाने के लिए अपनों को भेजें हैप्पी छोटी दिवाली इमेज, विशेज इन हिंदी, छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज 2024

छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
01 / 08

छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

दिवाली के एक दिन पहले छोटी दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है। आज छोटी दिवाली व नरक चतुर्दशी मनाई जा रही है। इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर राक्षस का वध किया था। बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व पर आप भी अपनों को दें ढेर सारी शुभकामनाएं, देखें छोटी दिवाली इमेज, विशेज।

अंधकार का नाश हो
02 / 08

अंधकार का नाश हो

दीपों से अंधकार का नाश हो,आज से आपके उज्जल भविष्य का आरंभ होनरक चतुर्दशी और छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

नरकासुर का कर उद्धार
03 / 08

नरकासुर का कर उद्धार

नरकासुर का कर उद्धार,श्री कृष्ण कहलाए पालनहार।नरक चतुर्दशी का यह त्योहार,नरक से बचाता है हर बार।छोटी दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

हंसते मुस्कुराते दीप जलाओं
04 / 08

हंसते मुस्कुराते दीप जलाओं

हंसते-मुस्कुराते दीप जलाओ,जीवन में नई खुशियां लाओ।दुःख-दर्द अपना भूलकर,तुम सबको गले लगाओ।

सजी रंगोली और जलते दीयों के साथ
05 / 08

सजी रंगोली और जलते दीयों के साथ

सजी रंगोली और जलते दीयों के साथ,आपके घर में खुशियों की हो बरसात।भगवान श्रीराम का आशीर्वाद आपके साथ रहे,और आपका जीवन सदा सुखमय रहे।दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!

नरक चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
06 / 08

नरक चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं

अस्मिन्नेव पर्वणि दीपानां प्रकाश: सर्वत्र सन्नद्ध अस्तुनरक चतुर्दश्या: हार्दिका: शुभाशया

हैप्पी छोटी दिवाली
07 / 08

हैप्पी छोटी दिवाली

आपको और आपके परिवार को छोटी दिवाली की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं, हैप्पी छोटी दिवाली 2024

नरक चतुर्दशी संस्कृत श्लोक
08 / 08

नरक चतुर्दशी संस्कृत श्लोक

नरकनाशाय दीप प्रभाया: प्रकाश: सर्वत्र भवतुशुभ यम दीपोत्सवाय..

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited