Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes, Shayari: पवनसुत करेंगे कल्याण..., हनुमान जयंती पर इन शायरियों से दें करीबियों को शुभकामनाएं
Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes, Shayari: हनुमान जन्मोत्सव का पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को बजरंगबली का जन्म हुआ था। हनुमान जी को भगवान शंकर का 11वां अवतार माना गया है। श्री विष्णु को राम अवतार के वक्त सहयोग करने के लिए रुद्रावतार हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस दिन हनुमान मंदिर में लोग पूजा-पाठ करते हैं। कई लोग पूरे दिन का व्रत भी रखते हैं और भजन-कीर्तन भी करते हैं। संकटमोचक हनुमान जी की पूजा करने से जातक को किसी भी प्रकार की चिंता और भय नहीं सताती है। तो आप भी विधि-विधान के साथ हनुमान जी की पूजा करें और इन मैसेज, कोट्स, शायरी के जरिए सबको हनुमान जयंती की मुबारकबाद दें।
Happy Hanuma Jayanti 2023: हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरेकरते तुम भक्तों के सपने पूरेमां अंजनी के तुम हो राजदुलारेराम-सीता को लगते सबसे प्यारे।।Happy Hanuman Jayanti 2023
Hanuman Jayanti 2023 Shayari: आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।Happy Hanuman Jayanti
Hanuman Jayanti 2023 Quotes: बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,रामजी के चरणों में ध्यान होता है,आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।Happy Hanuman Jayanti!
Hanuman Jayanti 2023 Images: अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,तुम हो मारुती-नन्दन,दुःख-भंजन निरंजनकरूं मैं आपको दिन रात वन्दन।Happy Hanuman Jayanti 2022
Hanuman Jayanti 2023 Wishes: भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगीसुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरीहे महावीर अब तो दर्शन दे दोपूरी कर दो तुम कामना मेरीहैप्पी हनुमान जयंती
Hanuman Jayanti 2023: राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं
राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूंअंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूंसाधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूंसद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूंहनुमान जयंती की सभी भक्तों को प्रणाम
Hanuman Jayanti 2023 Hindi Quotes: राम जी के चरणों में ध्यान होता है
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता हैदर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैराम जी के चरणों में ध्यान होता हैइनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
हमेशा भिगोकर ही खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट्स, सूखा खाने से सेहत को फायदे की जगह होगा भारी नुकसान
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited