Happy Mother's Day: मदर्स डे पर अपनी मां को इन गिफ्ट्स से करें खुश

मदर्स डे यानी मातृ दिवस कई देशों में मई के दूसरे रविवार के दिन मनाया जाता है। इस साल यह दिन 14 मई के दिन पड़ रहा है। ऐसे में इस मदर्स डे अपनी मां को दें ये 5 अनोखे उपहार।

01 / 05
Share

जूलरी

मां को गिफ्ट करने के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है। बजट को देखते हुए आप सस्ता-महंगा, छोटा-बड़ा या सोना-चांदी कुछ भी गिफ्ट कर सकते हैं।

02 / 05
Share

हैंडबैग

मां को हैंडबैग गिफ्ट कर भी आप उन्हें खुश कर सकते हैं। मम्मी को कोई फैंसी हैंडबैग दें।

03 / 05
Share

स्मार्टफोन

आप अपनी मां को इस साल मदर डे पर फोन भी गिफ्ट कर सकती हैं।

04 / 05
Share

मसाज चेयर

आप चाहे तो मसाज चेयर भी अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं।

05 / 05
Share

साड़ी

मां को साड़ी गिफ्ट करना बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। अपनी मां को सिल्क की साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं।