Happy New Year 2025 Cake: पाइनएप्पल से चॉकलेट केक तक, नए साल पर फैमिली को खिलाएं घर पर बना केक, Best New Year Cake Designs भी अभी कर लें सेव
साल 2025 के सेलिब्रेशन में केक को कैसे भूला जा सकता है। वैसे भी नए साल की शुरुआत हमेशा कुछ मीठे के साथ होती है। हर किसी के केक की च्वॉइस अलग होती है। किसी को चॉकलेट केक पसंद आता है तो किसी को ओरियो केक। आपको जो भी केक पसंद हो, सबकी रेसिपी यहां है। साथ ही केक के एक से बढ़कर एक डिजाइन्स भी दिए गए हैं।
न्यू ईयर केक रेसिपी और डिजाइन
नए साल पर केक खरीदने की सोच रहे हैं तो इस प्लान को अभी ड्रॉप कर दें। क्योंकि अब आप अपने फेवरेट केक को बड़ी आसानी से घर पर ही बना सकते हैं। इस आर्टिकल में आपके लिए न सिर्फ न्यू ईयर 2025 स्पेशल केक की रेसिपी है, बल्कि केक को डेकोरेट करने के आइडियाज भी हैं। ये केक आपके नए साल में मिठास भर देंगे।
पाइनएप्पल केक
पाइनएप्पल केक बनाने के लिए एक बर्तन में मैदा, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा को छानकर मिक्स करे। एक बाउल में पाइनएप्पल जूस, दूध, वनीला एसेंस और चीनी पाउडर डालकर मिक्स करें। अब इसमें मैदा वाला मिश्रण मिला दे। अब इसे 180 डिग्री पर 30 मिनट के लिए बैक करें। इसे कुछ देर के लिए फ्रीज में रख दे। केक तैयार है। अब जब बात सजाने की आती है तो आप इसे यहां दिए तरीके से पाइपिंग की मदद से डेकोरेट कर सकते हैं और बीच में 2025 या हैप्पी न्यू ईयर लिख लें। और पढ़ें
स्ट्रॉबेरी केक
केक बनाने के लिए ओवन को फ्री हिट करें। अब केक टिन को तेल लगा के ग्रीस करे और नीचे बटर पेपर लगा दिजिए। अब दूध, सिरका, तेल और ऐसेंस को मिक्स करके अलग रख दें। अब एक बर्तन में मैदा, चीनी, मिल्क पाउडर और बेकिंग पाउडर छानकर मिक्स करें और टीन डालें। 180 डिग्री पर इसे 30 मिनट बेक करें। ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखे। केक तैयार है। आप इसे अपनी इच्छानुसार सजा सकते हैं। और पढ़ें
ओरियो केक
ओरियो के बिस्किट ब्लेंडर में क्रश कर लें और उसी बैटर में दूध और शक्कर मिलाएं। अब एक बर्तन में केक को बेक करने के लिए ग्रीसिंग करें और केक का बैटर उसमें डालें। अब ओवन में 20-30 मिनट तक पकाने के बाद इसे निकाल लें। आप चाहें तो ऊपर से क्रीम और नट्स के साथ गार्निश कर सकती हैं।
चॉकलेट केक
सबसे पहले एक बाउल में मैदा छानकर उसमें बेकिंग सोडा डालें। अब इसमें कोको पाउडर और नमक मिलाएं। इसे मिक्स करने के बाद छानकर अलग रख लें। इसके बाद चीनी एड करें। इसके बाद इसमें पानी, वनीला एसेंस और नींबू का रस डालकर मिलाएं। पूरी तरह से मिक्स करने के बाद एक बर्तन लेकर उसे ग्रीस कर लें और उसमें डालकर रख दें। इससे पहले अवन को प्री हीट करके रखें। 30 मिनट तक पकने के बाद केक को क्रशड चॉकलेट से गार्निश करके सर्व करें।और पढ़ें
ब्लूबेरी केक
ओवन को 180 डिग्री पर प्री-हीट करें। फिर एक केक पैन लें और उसमें बटर पेपर रखें। अब एक बड़ा कटोरा में बादाम का, गेहूं का आटा, कॉर्न स्टार्च, बेकिंग सोडा और नमक छान लें और मिला दें। इसके बाद एक कटोरे में दूध, ऑयल और वेनिला एसेंस मिलाएं। अब आटे के मिश्रण को दूध के साथ मिलाएं और एक केक का बैटर तैयार कर लें। अब मिश्रण में सावधानी से ब्लूबेरी मिलाएं। फिर इसे ओवन में 50 मिनट तक बेक करें। केक तैयार है।और पढ़ें
ब्लैक फॉरेस्ट
केक को बनाने के लिए एक बाउल में चोको चिप्स, कॉफी और गर्म दूध अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इसमें कंडेंस्ड मिल्क, चीनी और रिफाइंड ऑयल डालें। इसके बाद मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और कोको पाउडर इसमें मिलाएं। इसके बाद एक केक मोल्ड लें और बैटर डालें। अब कुकर में नमक डालकर एक स्टैंड रखकर गर्म होने दें। इसके बाद इसमें केक डालकर 20 से 30 मिनट पकने दें। फिर इसे ठंडा होने दें। बाद में व्हिपिंग क्रीम उसपर स्पेड करें। इसके ऊपर ग्रेट की हुई चॉकलेट, चेरी, ड्राई फ्रूट्स डाल कर डकोरेट करें।और पढ़ें
New year 2025: कैट ने न्यू यॉर्क में राजभर मनाया जश्न, दिशा-मौनी की हॉटनेस ने बढ़ाया पारा, देखें सितारों का नया साल सेलिब्रेशन
ब्रेन स्ट्रोक आने से कुछ देर पहले शरीर देता है ये खास संकेत, सही पहचान से बच जाएगी जान
मिलिए IAS अधिकारी स्मिता गेट से, जिन्होंने 'महाभारत' के कृष्ण से की थी शादी, जानें कहां से की थी पढ़ा
कितनी संपत्ति के मालिक हैं CM नीतीश कुमार, कई मंत्री इनसे आगे
सिडनी में इन पांच भारतीयों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप पर हैं क्रिकेट के भगवान
Madhya Pradesh Crime: इंदौर में एमडी ड्रग के साथ डॉक्टर गिरफ्तार, साथ में गांजा भी हुआ बरामद
Himachal Fire: हिमाचल प्रदेश के कूल्लू में भीषण अग्निकांड, कई मकान जलकर खाक, मची अफरा-तफरी
ICC Ranking: अश्विन को पछाड़कर आगे निकले बुमराह, यह मुकाम हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बने
गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, कैबिनेट ने 9 नये नगर निगमों के गठन को दी मंजूरी
Manmohan Singh: केंद्र ने मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगहें सुझाईं, परिवार को भेजे विकल्प
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited