बड़ी उम्र की नताशा के इश्क में लट्टू थे हार्दिक पांड्या.. 3 शादी 1 बच्चे के बाद भी नहीं टिका रिश्ता, कभी करते थे एक दूसरे से बेइंतेहा प्यार

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने लंबी कॉन्ट्रोवर्सी के बाद पत्नी नताशा संग तलाक की खबर पर मुहर लगाई है। हार्दिक और नताशा ने चार साल की शादी और एक प्यारे बेटे के बाद अपने अपने रास्ते अलग किए हैं। यहां देखें हार्दिक पांड्या से उम्र में कितनी बड़ी हैं नताशा, कपल की रोमांटिक फोटोज।

हार्दिक और नताशा का तलाक
01 / 05

हार्दिक और नताशा का तलाक

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक का रिश्ता शुरुआत से ही अनोखा रहा है। शादी से पहले ही नताशा प्रेगनेंट थीं और कपल ने कोविड में घर की शादी के बाद बेटे के साथ इंग्लिश और हिंदू रीति रिवाजों से भी दो बार शादी की है। हालांकि अब चार साल की शादी के बाद दोनों ने रिश्ता तोड़ने पर मुहर लगाई है।

परफेक्ट था परिवार
02 / 05

परफेक्ट था परिवार

हार्दिक और नताशा दोनों ही लंबे समय के लिए एक दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बने रहे हैं। हालांकि आपसी अनबन के चलते परिवार को अलग होना पड़ा है, सोशल मीडिया पर अक्सर ही दोनों रोमांटिक कपल वाली तो फैमिली फोटोज शेयर करते थे।

बड़ी हैं नताशा
03 / 05

बड़ी हैं नताशा

सर्बिया की नताशा हार्दिक पांड्या से उम्र में बड़ी हैं, हार्दिक जहां 30 साल के है वहीं नताशा की उम्र 32 साल है।

खूब था प्यार
04 / 05

खूब था प्यार

हार्दिक और नताशा का रिश्ता बेशक ही कांच की तरह बिखरा है, हालांकि कुछ वक्त पहले तक कपल एक दूसरे के प्यार में खोया हुआ था। दोनों ने इसी रिश्ते की मजबूती का जश्न मनाने के लिए ग्रैंड शादी भी की थी।

किसके पास रहेंगे अगस्त्य
05 / 05

किसके पास रहेंगे अगस्त्य?

मां-बाप के तलाक का हर बच्चे पर बुरा असर पड़ता ही है। ऐसे में हार्दिक-नताशा के चार साल के बेटे फिल्हाल तो मां के साथ उनके होमटाउन में हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited