बड़ी उम्र की नताशा के इश्क में लट्टू थे हार्दिक पांड्या.. 3 शादी 1 बच्चे के बाद भी नहीं टिका रिश्ता, कभी करते थे एक दूसरे से बेइंतेहा प्यार

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने लंबी कॉन्ट्रोवर्सी के बाद पत्नी नताशा संग तलाक की खबर पर मुहर लगाई है। हार्दिक और नताशा ने चार साल की शादी और एक प्यारे बेटे के बाद अपने अपने रास्ते अलग किए हैं। यहां देखें हार्दिक पांड्या से उम्र में कितनी बड़ी हैं नताशा, कपल की रोमांटिक फोटोज।

01 / 05
Share

हार्दिक और नताशा का तलाक

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक का रिश्ता शुरुआत से ही अनोखा रहा है। शादी से पहले ही नताशा प्रेगनेंट थीं और कपल ने कोविड में घर की शादी के बाद बेटे के साथ इंग्लिश और हिंदू रीति रिवाजों से भी दो बार शादी की है। हालांकि अब चार साल की शादी के बाद दोनों ने रिश्ता तोड़ने पर मुहर लगाई है।और पढ़ें

02 / 05
Share

परफेक्ट था परिवार

हार्दिक और नताशा दोनों ही लंबे समय के लिए एक दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बने रहे हैं। हालांकि आपसी अनबन के चलते परिवार को अलग होना पड़ा है, सोशल मीडिया पर अक्सर ही दोनों रोमांटिक कपल वाली तो फैमिली फोटोज शेयर करते थे। और पढ़ें

03 / 05
Share

बड़ी हैं नताशा

सर्बिया की नताशा हार्दिक पांड्या से उम्र में बड़ी हैं, हार्दिक जहां 30 साल के है वहीं नताशा की उम्र 32 साल है। और पढ़ें

04 / 05
Share

खूब था प्यार

हार्दिक और नताशा का रिश्ता बेशक ही कांच की तरह बिखरा है, हालांकि कुछ वक्त पहले तक कपल एक दूसरे के प्यार में खोया हुआ था। दोनों ने इसी रिश्ते की मजबूती का जश्न मनाने के लिए ग्रैंड शादी भी की थी।और पढ़ें

05 / 05
Share

किसके पास रहेंगे अगस्त्य?

मां-बाप के तलाक का हर बच्चे पर बुरा असर पड़ता ही है। ऐसे में हार्दिक-नताशा के चार साल के बेटे फिल्हाल तो मां के साथ उनके होमटाउन में हैं। और पढ़ें