Heavy Breast के लिए बेस्ट हैं ये ब्लाउज डिजाइन्स, मिलेगा स्टनिंग लुक, देखें Heavy Bust Blouse Designs

Blouse Designs For Heavy Bust: साड़ी या लहंगे के साथ अगर आप ब्लाउज बनवाती हैं तो डिजाइन का ध्यान रखना जरूरी ह। आपके बॉडी के हिसाब से बने हुए ब्लाउज लुक में चार चांद लगाते हैं। आज हम आपको हैवी ब्रेस्ट साइज के लिए ब्लाउज के अलग-अलग ऑप्शन बता रहे हैं।

01 / 07
Share

हैवी ब्रेस्ट के लिए ब्लाउज डिजाइन्स

हैवी ब्रेस्ट को सही शेप देने के लिए आपको ब्लाउज के डिजाइन को सोच-समझकर चुनना चाहिए। साड़ी या लहंगे के साथ सही डिजाइन का ब्लाउज आपकी लुक को भी अच्छा दिखाता है। इसलिए आज हम अपको दिखाने वाले हैं हैवी ब्रेस्ट के लिए स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के खास टिप्स।

02 / 07
Share

चोली स्टाइल पफ स्लीव ब्लाउज

चोली स्टाइल वाले ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में है। इस तरह के ब्लाउज हैवी ब्रेस्ट पर और भी खूबसूरत दिखते हैं। बस आपको इस ब्लाउज को बनवाते हुए ये ध्यान देना है कि पफ स्लीव हो और नेक थोड़ा डीप हो। इस तरह के ब्लाउज हर तरह की साड़ी के साथ जचते हैं।

03 / 07
Share

डीप वी नेक ब्लाउज

डीप वी नेक ब्लाउज भी हैवी ब्रेस्ट को अच्छा शेप देते हैं। इस तरह के ब्लाउज के डिजाइन्स से आपका लुक क्लासी नजर आता है और साड़ी हो या लहंगा सब प्यारा ही लगता है।

04 / 07
Share

राउंड नेक ब्लाउज

हैवी बस्ट के लिए राउंड नेक ब्लाउज बेस्ट होता है। गोल गले वाले ब्लाउज से बॉडी शेप अच्छा लगता है और लुक भी खूबसूरत आता है।

05 / 07
Share

स्वीटहार्ट नेक डिजाइन

मार्केट में इन दिनों स्वीटहार्ट नेक डिजाइन वाले ब्लाउज खूब चल रहे हैं। ऐसे डिजाइन आपको टेलर भईया से बोलकर बनवाने पड़ेंगे। हालांकि, साड़ी पर ऐसे ब्लाउज कमाल लगते हैं।

06 / 07
Share

स्टाइलिश नेक ब्लाउज

स्क्वायर नेक या फूल स्लीव वाले ब्लाउज में भी हैवी ब्रेस्ट पर जचते हैं। अगर आपको अपने बॉडी टाइप के हिसाब से कोई ब्लाउज समझ नहीं आ रहा है तो आपको इन दोनों डिजाइन को ट्राई करना चाहिए।

07 / 07
Share

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज अगर आपने कभी ट्राई नहीं किया है तो आप काफी कुछ मिस कर रही हैं। ये ब्लाउज डिजाइन सिर्फ हैवी ब्रेस्ट ही नहीं हर तरह के साइज पर खूब जचते हैं।