हेमा मालिनी ने धारण किया इस देवी का रूप, ड्रीम गर्ल को ऐसे देख नतमस्तक हुए लोग: PHOTOS

बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' और वर्तमान में मथुरा से लोकसभा सांसद हेमा मालिनी ने इस गंगा दशहरा के मौके पर एक जबरदस्त लुक में परफॉर्मेंस दी है। जिसके फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे हैं।

कौन हैं हेमा मालिनी
01 / 08

कौन हैं हेमा मालिनी?

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री और कृष्ण की नगरी मथुरा से लोकसभा की सांसद हेमा मालिनी को भला कौन नहीं जानता है। लेकिन आज वह अपने नए लुक लेकर चर्चा में हैं। गंगा दशहरा के मौके पर एक परफॉर्मेंस देते हुए उन्हें मां गंगा के लुक में देखा गया है।

कहां में हुई परफॉर्मेंस
02 / 08

कहां में हुई परफॉर्मेंस

गंगा दशहरा के मौके पर हेमा मालिनी ने अपनी प्रस्तुति मां गंगा के किनारे बसे भगवान शिव के नगर काशी में दी।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन का था मंच
03 / 08

​प्रवासी भारतीय सम्मेलन का था मंच

काशी में आयोजित किए जा रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मंच पर हेमा मालिनी को बीते रोज यह प्रस्तुति देते हुए देखा गया था।

भोले नाथ संग किया डांस
04 / 08

भोले नाथ संग किया डांस

अपनी इस डांस पर्मोर्मेंस में उन्हें भगवान शिव के रूप में तैयार एक कलाकार के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है।

मां गंगा का बनाया रूप
05 / 08

मां गंगा का बनाया रूप

हेमा मालिनी ने अपनी इस परफॉर्मेंस में मां गंगा का रूप धारण किया हुआ था। जिसे देख वहां बैठे सभी दर्शक आश्चर्य से भर गए।

गंगा अवतरण को दिखाया
06 / 08

गंगा अवतरण को दिखाया

अपनी इस शानदार पर्फोर्मेंस में हेमा ने गंगा के अवतरण से लेकर वर्तमान स्थिति तक का शानदार वर्णन किया है।

गंगा की दयनीय अवस्था
07 / 08

गंगा की दयनीय अवस्था

अपनी इस प्रस्तुति में हेमा ने मां गंगा की वर्तमान में हो रही दयनीय अवस्था का बेहद मार्मिक वर्णन किया। जिसे देख वहां बैठे लोग भावुक हो गए।

फैंस कर रहे पसंद
08 / 08

फैंस कर रहे पसंद

हेमा मालिनी की इस शानदार परफॉर्मेंस को सोशल मीडिया और मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर खूब सराहना मिल रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited