हेमा मालिनी ने धारण किया इस देवी का रूप, ड्रीम गर्ल को ऐसे देख नतमस्तक हुए लोग: PHOTOS

बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' और वर्तमान में मथुरा से लोकसभा सांसद हेमा मालिनी ने इस गंगा दशहरा के मौके पर एक जबरदस्त लुक में परफॉर्मेंस दी है। जिसके फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे हैं।

01 / 08
Share

कौन हैं हेमा मालिनी?

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री और कृष्ण की नगरी मथुरा से लोकसभा की सांसद हेमा मालिनी को भला कौन नहीं जानता है। लेकिन आज वह अपने नए लुक लेकर चर्चा में हैं। गंगा दशहरा के मौके पर एक परफॉर्मेंस देते हुए उन्हें मां गंगा के लुक में देखा गया है।

02 / 08
Share

कहां में हुई परफॉर्मेंस

गंगा दशहरा के मौके पर हेमा मालिनी ने अपनी प्रस्तुति मां गंगा के किनारे बसे भगवान शिव के नगर काशी में दी।

03 / 08
Share

​प्रवासी भारतीय सम्मेलन का था मंच

काशी में आयोजित किए जा रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मंच पर हेमा मालिनी को बीते रोज यह प्रस्तुति देते हुए देखा गया था।

04 / 08
Share

भोले नाथ संग किया डांस

अपनी इस डांस पर्मोर्मेंस में उन्हें भगवान शिव के रूप में तैयार एक कलाकार के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है।

05 / 08
Share

मां गंगा का बनाया रूप

हेमा मालिनी ने अपनी इस परफॉर्मेंस में मां गंगा का रूप धारण किया हुआ था। जिसे देख वहां बैठे सभी दर्शक आश्चर्य से भर गए।

06 / 08
Share

गंगा अवतरण को दिखाया

अपनी इस शानदार पर्फोर्मेंस में हेमा ने गंगा के अवतरण से लेकर वर्तमान स्थिति तक का शानदार वर्णन किया है।

07 / 08
Share

गंगा की दयनीय अवस्था

अपनी इस प्रस्तुति में हेमा ने मां गंगा की वर्तमान में हो रही दयनीय अवस्था का बेहद मार्मिक वर्णन किया। जिसे देख वहां बैठे लोग भावुक हो गए।

08 / 08
Share

फैंस कर रहे पसंद

हेमा मालिनी की इस शानदार परफॉर्मेंस को सोशल मीडिया और मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर खूब सराहना मिल रही है।