Hibiscus Flower For Hair: झड़ते बालों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है गुड़हल का फूल, ऐस करें इस्तेमाल

Hibiscus flower Benefits For Hair: खानपान व जीवनशैली में बदलाव के कारण आजकल हर दूसरा व्यक्ति झड़ते बालों से परेशान है। इसके लिए लोग तरह तरह के जतन करते हैं, लेकिन इसके बावजूद बालों का झड़ना कम नहीं होता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए एक जादुई फूल लेकर आए हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने बालों को घने, लंबे व मजबूत बना सकते हैं।

विटामिन से भरपूर
01 / 05

​विटामिन से भरपूर​

गुड़हल के फूल में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, फॉसफोरस, राइबोप्लेविन पाया जाता है। यह बालों को लंबे घने व मबूत बनाने में सहायक होता है। साथ ही यह बालों के जड़ो में जमा टॉक्सिन्स को साफ कर रक्त संचार को बढ़ाने में मदद करता है।

बालों की खूबसूरती निखारने में कारगार
02 / 05

​बालों की खूबसूरती निखारने में कारगार​

इतना ही नहीं यह बालों को लंबे, घने व मजबूत भी बनाता है। लेकिन ध्यान रहे इसके लिए आपको सूखे फूलों का इस्तेमाल करना है यानी पूजा पाठ में चढ़ाए गए फूलों को फेंकने के बजाए इससे अपने अपने बालों की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।

पानी में अच्छी तरह उबाल लें
03 / 05

पानी में अच्छी तरह उबाल लें

इसके लिए सूखे गुड़हल को पानी में अच्छी तरह उबाल लें, अब इसे छलनी की मदद से छानकर अलग कर लें। इसके बाद एक साफ बोतल में भर लें। इससे आप अपने बालों को अच्छी तरह धो सकते हैं।

नारियल के तेल में मिलाकर लगाएं
04 / 05

​नारियल के तेल में मिलाकर लगाएं​

इसके अलावा आप रात को सोते समय नारियल के तेल में सूखे फूल को पीसकर लगा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे सुबह उठने के बाद अच्छी तरह शैम्पू कर लें। इससे आपके बाल झड़ने बंद हो जाएंगे।

हेयर ड्रायर लगाने से बचें
05 / 05

​हेयर ड्रायर लगाने से बचें​

ध्यान रहे इस दौरान आप बालों में हेयर ड्रायर या दूसरे शैम्पू के इस्तेमाल से बचें। हेयर ड्रायर बालों को हल्का व बेजान बनाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited