High Neck Blouse: साड़ी और लहंगे के साथ ट्राई करें ये हाई नेक ब्लाउज डिजाइंस, मिलेगा माधुरी-रवीना जैसा शानदार स्टाइल

High Neck Blouse Designs: साड़ी और लहंगे के साथ सुंदर ब्लाउज पहनना हो तो 90s की ब्यूटीज के ये स्टाइल कॉपी कर सकती हैं। रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित के ये लुक्स आपको भी भीड़ में अलग स्टाइल देंगे।

ब्लाउज डिजाइंस
01 / 07

ब्लाउज डिजाइंस

High Neck Blouse Designs: स्टाइल के मामले में रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित आज भी फैन्स के दिलों को धड़काती हैं। अगर किसी मौके पर आप उनका स्टाइल कॉपी करना चाहें तो यहां से उनके स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस देख सकती हैं। ये हाई नेक ब्लाउज डिजाइंस आपको सुंदर लुक देगी।

माधुरी का ये वी नेक वाला डिजाइन लहंगा और साड़ी दोनों संग चलेगा।
02 / 07

माधुरी का ये वी नेक वाला डिजाइन लहंगा और साड़ी दोनों संग चलेगा।

स्लीवलेस ब्लाउज के साथ हाई राउंड नेक बहुत सुंदर लगेगा।
03 / 07

स्लीवलेस ब्लाउज के साथ हाई राउंड नेक बहुत सुंदर लगेगा।

कॉलर नेक पसंद हो तो रवीना की तरह गले पर वर्क वाला ब्लाउज ट्राई करें।
04 / 07

कॉलर नेक पसंद हो तो रवीना की तरह गले पर वर्क वाला ब्लाउज ट्राई करें।

कंट्रास्ट फैब्रिक हो और ज्यादा वर्क न हो तो इस तरह का लुक आपको स्टाइलिश दिखाएगा।
05 / 07

कंट्रास्ट फैब्रिक हो और ज्यादा वर्क न हो तो इस तरह का लुक आपको स्टाइलिश दिखाएगा।

कॉटन साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज बहुत सुंदर लगते हैं। इनको आप कंट्रास्ट में भी बनवा सकती हैं।
06 / 07

कॉटन साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज बहुत सुंदर लगते हैं। इनको आप कंट्रास्ट में भी बनवा सकती हैं।

बोट नेक डिजाइंस साड़ियों के साथ फबते हैं। इन पर बॉर्डर वर्क ट्राई कर सकती हैं।
07 / 07

बोट नेक डिजाइंस साड़ियों के साथ फबते हैं। इन पर बॉर्डर वर्क ट्राई कर सकती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited