High Neck Blouse: साड़ी और लहंगे के साथ ट्राई करें ये हाई नेक ब्लाउज डिजाइंस, मिलेगा माधुरी-रवीना जैसा शानदार स्टाइल

High Neck Blouse Designs: साड़ी और लहंगे के साथ सुंदर ब्लाउज पहनना हो तो 90s की ब्यूटीज के ये स्टाइल कॉपी कर सकती हैं। रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित के ये लुक्स आपको भी भीड़ में अलग स्टाइल देंगे।

01 / 07
Share

ब्लाउज डिजाइंस

High Neck Blouse Designs: स्टाइल के मामले में रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित आज भी फैन्स के दिलों को धड़काती हैं। अगर किसी मौके पर आप उनका स्टाइल कॉपी करना चाहें तो यहां से उनके स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस देख सकती हैं। ये हाई नेक ब्लाउज डिजाइंस आपको सुंदर लुक देगी। और पढ़ें

02 / 07
Share

माधुरी का ये वी नेक वाला डिजाइन लहंगा और साड़ी दोनों संग चलेगा।

03 / 07
Share

स्लीवलेस ब्लाउज के साथ हाई राउंड नेक बहुत सुंदर लगेगा।

04 / 07
Share

कॉलर नेक पसंद हो तो रवीना की तरह गले पर वर्क वाला ब्लाउज ट्राई करें।

05 / 07
Share

कंट्रास्ट फैब्रिक हो और ज्यादा वर्क न हो तो इस तरह का लुक आपको स्टाइलिश दिखाएगा।

06 / 07
Share

कॉटन साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज बहुत सुंदर लगते हैं। इनको आप कंट्रास्ट में भी बनवा सकती हैं।

07 / 07
Share

बोट नेक डिजाइंस साड़ियों के साथ फबते हैं। इन पर बॉर्डर वर्क ट्राई कर सकती हैं।