हिमाचल प्रदेश का कौन सा हिल स्टेशन है दिल्ली के सबसे पास, खूबसूरत नजारों में वीकेंड बिताते हैं लोग
हिमाचल प्रदेश का कौन सा हिल स्टेशन है दिल्ली के सबसे पास, खूबसूरत नजारों में वीकेंड बिताते हैं लोग
दिल्लीवाले घूमने के खूब शौकीन होते हैं। खासतौर से ऑफिस कर रहे लोग, जो पूरे हफ्ते की थकान मिटाने के लिए वीकेंड पर ट्रीप प्लान करते हैं। हालांकि, गर्मियों में परेशानी तब होती है जब आपको दिल्ली के आस-पास के हिल स्टेशन का पता नहीं होता और किसी गर्म जगह पर तो जा नहीं सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको दिल्ली के नजदीक के 9 ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं, जहां जाकर आप अपनी सारी टेंशन और थकान भूल जाएंगे।
1) कसौली
दिल्ली से लगभग 290 किमी दूर, मनमोहक कसौली हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित है। कैंपिंग और शांत जंगलों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पूरे साल मौसम बहुत सुखद रहता है, जिससे यह धूप से झुलसे दिल्लीवासियों के लिए एक पसंदीदा टर्मिनस बन जाता है।
2) शोघी
शोघी हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले का एक छोटा शहर है। जिस तरह शिमला पूरे साल सैलानियों से घिरा रहता है, तो उसी के विपरीत शोघी में कम भीड़ भाड़ देखने को मिलती है। शिमला से 13 किलोमीटर दूर स्थित ये छोटा सा हिल स्टेशन शोघी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ वनस्पतियों और जीवों की एक अच्छी खासी श्रेणी के लिए जाना जाता है। दिमाग को तरोताजा करने के लिए इस शानदार जगह पर आपको एक बार जरूर जाना चाहिए।
3) तीर्थन घाटी
तीर्थन घाटी उन हिल स्टेशनों में से एक है, जहां आपको हर जगह हरी भरी घाटियां देखने को मिल जाएंगी। कसम से, प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। हिमालयन नेशनल पार्क से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, इस जगह पर सबसे अधिक पर्यटक यहां आयोजित होने वाली एडवेंचर एक्टिविटीज में शमिल होने के लिए आते हैं। सेर्लोस्कर झील और यहां के झरने देखने लायक आकर्षणों में आते हैं। तीर्थन घाटी में भी आप 5 हजार में आराम से घूम सकते हैं।
4) मनाली
एडवेंचर से प्यार करने वाले कपल्स के लिए मनाली बेस्ट हिल स्टेशन है। बर्फ से ढके पहाड़ों, खिले हुए बगीचों, सेब के बागों आदि के लिए प्रसिद्ध मनाली की प्राकृतिक सुंदरता में हर कोई खोने को मजबूर हो जाता है। अगर आप मनाली घूमने का मन बना रहे हैं, तो आप यहां 4 से 5 हजार में अपना घूमना फिरना कर सकते हैं। हडिम्बा मंदिर, तिब्बती मठ, सोलंग घाटी, नेहरू कुंड, वशिष्ठ गर्म पानी के झरने, जोगिनी जलप्रपात, पुराना मनाली, रोहतांग दर्रा यहां घूमने वाली जगहों में आते हैं।
5) कुफरी
कुफरी हिमाचल के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में आता है। ये हिल स्टेशन सिर्फ कहने के लिए ही छोटा है, लेकिन यहां की फेमस एडवेंचर एक्टिविटी लोगों को यहां लाने पर मजबूर कर देती है। स्कीइंग करने के लिए यहां लोग दूर-दूर से दौड़े चले आते हैं। यहां आप बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों की सुंदरता को देख सकते हैं और खूबसूरत नजारों को अपने कैमरे में कैप्चर कर सकते हैं।
6) शिमला
हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों की बात हो रही है और ऐसे में हम शिमला की बात न करें, ऐसे कैसे हो सकता है। ये हिल स्टेशन भी खूबसूरती और कम पैसे में घूमने के लिए जानी जाती जाती है। शिमला तो लोग आए दिन हर वीकेंड पर यहां घूमने के लिए निकल जाते हैं, जिस वजह से आप यहां साल में किसी भी महीने भीड़ को एक बराबर ही देखेंगे। कामना देवी मंदिर, दोरजे द्रक मठ, दरलाघाट, स्कैंडल पॉइंट, सोलन ब्रेवरी, जाखू हिल यहां की देखने लायक जगहों में आते हैं।
7) मैक्लोडगंज
मैक्लोडगंज भी वेकेशन मनाने वालों के लिए एक परफेक्ट जगह है। यहां के बर्फ से ढके पहाड़ों के साथ-साथ ये जगह तिब्बती मठों के लिए भी जानी जाती है। किसी शांति वाली जगह का मजा लेने के लिए मैक्लोडगंज से बेस्ट जगह आपको कहीं और नहीं मिल सकती। यहां का तिब्बती म्यूजियम भी लोगों को बेहद पसंद आता है, यहां आकर आप इस हिल स्टेशन से जुड़ी कई और जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं। साथ ही यहां आएं तो भागसू वाटरफॉल को देखना न भूलें।
8) नाहन
शहर के शोर-शराबे से दूर होने की वजह से नाहन एक परफेक्ट रोमांटिक गेटवे है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ कुछ शांति वाले पल बिता सकते हैं। ऊंचे शिवालिक रेंज के बीच बसा यह छोटा हिल स्टेशन, अपने हरे-भरे खेतों, साफ-सुथरी सड़कों के लिए जाना जाता है। इस शहर को 1621 में राजा करण प्रकाश द्वारा राजधानी के रूप में स्थापित किया गया था। इसका नाम नाहर नामक एक ऋषि के नाम पर रखा गया था, जो उसी स्थान पर रहते थे, जहां ये शहर अब स्थित है।
9) डलहौजी
डलहौजी के छोटे से शहर, खज्जियार को आमतौर पर भारत में मिनी-स्विट्जरलैंड के रूप में जाना जाता है। यह जगह झीलों, अद्भुत नजारों और घने जंगलों से घिरी हुई है। ऐसा कहा जाता है कि इसने राजपूतों के साथ-साथ मुगलों सहित कई शासकों को आकर्षित किया है। यह हिमाचल के उन हिल स्टेशनों में से एक है, जहां कई लोग पवित्र मंदिरों को देखने और एडवेंचर एक्टिविटीज में शामिल होने के लिए आते हैं।
5) कुफरी
कुफरी हिमाचल के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में आता है। ये हिल स्टेशन सिर्फ कहने के लिए ही छोटा है, लेकिन यहां की फेमस एडवेंचर एक्टिविटी लोगों को यहां लाने पर मजबूर कर देती है। स्कीइंग करने के लिए यहां लोग दूर-दूर से दौड़े चले आते हैं। यहां आप बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों की सुंदरता को देख सकते हैं और खूबसूरत नजारों को अपने कैमरे में कैप्चर कर सकते हैं। कुफरी में आप घूमने के साथ-साथ एडवेंचर तक का खर्चा आपको यहां 6 हजार तक आ सकता है।
मोटी-मोटी कजरारी आंखें लिए यूं बड़ी ननद बनीं करीना.. भाई के Roka में पहनी इतनी महंगी साड़ी, बेबो की अदाएं सैफ का दिल भी छलनी
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited