​स्वर्ग के प्रवेश द्वार के तौर पर फेमस है हिमाचल का ये हिल स्टेशन, जन्नत जैसे नजारे देखकर हो जाएंगे फिदा

हिमाचल प्रदेश में एक से बढ़कर एक हिल स्टेशन हैं। हिमाचल प्रदेश के फेमस हिल स्टेशन कसोल को स्वर्ग का प्रवेश द्वार कहा जाता है। कसोल पार्वती नदी के पास बसा है, जो आपको स्वर्ग में होने का अहसास कराती है।

01 / 06
Share

​हिमाचल का फेमस हिल स्टेशन है कसोल

हिमाचल में घूमने के लिए कसोल एक फेमस हिल स्टेशन है। कसोल कुल्लू जिले में एक छोटा सा कस्बा है।

02 / 06
Share

​कसोल को कहा जाता है स्वर्ग का प्रवेश द्वार

खूबसूरती के चलते ही कसोल को स्वर्ग का प्रवेश द्वार कहा जाता है। कसोल पार्वती नदी के पास बसा है, जो आपको स्वर्ग में होने का अहसास कराती है।

03 / 06
Share

​कसोल आने का ये है सही समय

कसोल आने का सही महीना अप्रैल, मई, अक्टूबर और नवंबर का है। कसोल में कम बजट में भी अच्छे कैंप्स मिलते हैं।

04 / 06
Share

​कसोल में कर सकते हैं ये एक्टिविटीज

कसोल में आप खीरगंगा ट्रेक पर जाने के साथ ही पार्वती नदी के पास समय बिता सकते हैं।

05 / 06
Share

​कसोल की ये हैं पॉपुलर डिश

कसोल को आप 2 से तीन दिन के प्लान में आसानी से कवर कर सकते हैं। कसोल की पॉपुलर डिश में अंडा पराठा, मोमोज आदि हैं।

06 / 06
Share

​विदेशी टूरिस्ट भी आते हैं कसोल

कसोल में आपको देश के साथ विदेशी टूरिस्ट भी काफी संख्या में नजर आएंगे। यहां वीकेंड में काफी ज्यादा भीड़ रहती हैं।