सालों के इंतज़ार के बाद दुल्हन बनीं हिना खान.. सुर्ख लाल लहंगे में देख छलकी फैंस की आंखें, नई ब्राइड्स लें टिप्स

टीवी की चहेती बहू अक्षरा का हालिया ब्राइडल लुक देख उनके फैंस की आंखें छलक उठी हैं। फैशन शो के लिए हिना खान ने कैंसर ट्रिटमेंट के बीच दुल्हन वाला अवतार फ्लॉन्ट किया। देखें हिना खान का लेटेस्ट ब्राइडल लुक, रेड ब्राइडल लहंगा डिजाइन, ट्रेडिंग लहंगा फोटो।

01 / 05
Share

हिना खान बनीं दुल्हन

हिना खान का ये लेटेस्ट लाल लहंगा पहने हुए वाला दुल्हन लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बेशक ही नथ, मांग टीके तो दुल्हन के जोड़े में हिना बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

02 / 05
Share

गजब था श्रृंगार

लाल रंग हिना पर काफी सुंदर लगता है, नए डिजाइन के लहंगे तो ब्राइडल ब्लाउज में हिना का नूर अलग ही था। वहीं उनकी ज्वेलरी भी एकदम ऑन पाइंट थी।

03 / 05
Share

ऐसा था पूरा लुक

हिना ने खास रैम्प वॉक के लिए लाल और गोल्डन के गजब कॉम्बिनेशन वाला लहंगा पहना था। चैक्स की ज़री लेस वाली ओढनी भी बेहद ट्रेडिशनल तो खिला खिला लुक दे रही थी।

04 / 05
Share

देसी ड्रेप

हिना का लहंगा और दुपट्टा खास ट्रेडिशनल सीधा पल्ला साड़ी स्टाइल में ड्रेप किया गया था। इन दिनों ब्राइड्स पर दो ओढनी वाले लुक खूब ट्रेंड हो रहे हैं। न्यू ब्राइड्स भी हिना जैसे टैसल वाला प्लेन दुपट्टा देसी वेल की तरह कैरी कर सकती हैं।

05 / 05
Share

ब्लाउज तो ज्वेलरी भी गजब

हिना के ब्राइडल लहंगे के साथ का सिंपल गोल गले वाला ब्लाउज भी आप ट्राई कर सकती हैं। वहीं इन दिनों स्वीटहार्ट तो वी और स्कूप नेक भी ट्रेंड में है। वहीं ब्राइड्स जरूर ये रानी चोकर तो माथा पट्टी भी ट्राई करें।