Holi 2023: बरसाना में लड्डू होली की धूम, लाडली जी महाराज मंदिर में भक्तों पर बरसा अबीर-गुलाल, देखें फोटोज

Barsana Laddu Holi: भगवान कृष्ण के बृज में रंग बरस रहा है। 27 फरवरी को बरसाना के लाडली जी महाराज मंदिर में लड्डू होली खेली गई। इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तों पर अबीर और गुलाल बरसा। तस्वीरों में देखें बरसाना की लड्डू होली की झलक।

बरसाना में हुई लड्डू होली
01 / 07

बरसाना में हुई लड्डू होली

देश भर में होली का त्योहार 8 मार्च को है लेकिन ब्रज में इसकी शुरुआत बसंत पंचमी से हो जाती है। बरसाना में सोमवार को जमकर लड्डू होली खेली गई। BJP सांसद हेमा मालिनी भी मौजूद रहीं।

द्वापर युग से चली आ रही परंपरा
02 / 07

द्वापर युग से चली आ रही परंपरा

बरसाना की लट्ठमार होली से एक दिन पहले लड्डू होली खेली जाती है। द्वापर युग में हुई लड्डू होली की परंपरा को आज भी उसी तरह निभाया जाता है।

दूर दूर से आते हैं लोग
03 / 07

दूर दूर से आते हैं लोग

इस होली में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से भक्त बरसाना पहुंचते हैं और लड्डू होली का आनंद लेते हैं।

ऐसे होती है लड्डू होली
04 / 07

ऐसे होती है लड्डू होली

हर साल लड्डू होली वाले दिन मंदिर का पूरा प्रांगण राधा-कृष्ण के प्रेम में सराबोर दिखाई देता है। मंदिर प्रांगण में मौजूद भक्त नंदगांव होली का निमंत्रण देकर आए पांडा के ऊपर लड्डू फेंकते हैं।

ये है परंपरा
05 / 07

ये है परंपरा

द्वापर युग में राधा रानी और उनकी सखियों ने भगवान के साथ होली खेलने के लिए एक दूत को न्योता देने भगवान श्री कृष्ण के गांव नंदगांव भेजा था।

नाचते हैं भक्त
06 / 07

नाचते हैं भक्त

इस दिन लोग लाडली जी महाराज मंदिर में राधा कृष्ण के प्रेम में डूबकर नाचने लगते हैं और लड्डू का प्रसाद पाकर धन्य मानते हैं।

ब्रज में लट्ठमार होली
07 / 07

ब्रज में लट्ठमार होली

थुरा की सांसद हेमामालिनी ने बरसाना में सोमवार को रंगोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की। लड्डू होली के बाद ब्रज में लट्ठमार होली खेली जाएगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited